कर्नाटक में झांसी के 70 मजदूर बंधक: चंगुल से छूटकर आए ग्रामीण ने सुनाई आपबीती, हर रोज दी जाती थी यातनाएं | 70 laborers Jhansi held hostage Karnataka Villager escaped narrated or | Patrika News h3>
झांसीPublished: Nov 18, 2023 08:21:27 am
रोजगार की तलाश में ठेकेदार के साथ गए झांसी के सकरार के रहने वाले मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बना लिया। ठेकेदार के चंगुल से छूटकर आए ग्रामीण ने सुनाई आपबीती। डीएम को ज्ञापन देकर बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने की मांग की।
झांसी में डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे मजदूरों के परिजन।
बुंदेलखंड में सिंचाई के साथ-साथ पलायन सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में यहां के मजदूर बड़े शहरों में काम की तलाश में जाते हैं और वहां उनके साथ बदसलूकी जैसा व्यवहार किया जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। रोजी-रोटी के लिए एक ठेकेदार के झांसे में फंसे झांसी के 70 मजदूर अब कर्नाटक में बंधक बना लिए गए हैं। 2 महीने से ठेकेदार के चंगुल में फंसे इन मजदूरों को न मजदूरी दी जा रही है और न भरपेट खाना दिया जा रहा है। छोटी-छोटी गलती पर पीटा भी जा रहा है। किसी तरह ठेकेदार के चंगुल से छूटे एक मजदूर ने गांव में जाकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद आज आदिवासी समाज के कुछ लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे और अपने साथियों को मुक्त कराने की गुहार लगाई।
झांसीPublished: Nov 18, 2023 08:21:27 am
रोजगार की तलाश में ठेकेदार के साथ गए झांसी के सकरार के रहने वाले मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बना लिया। ठेकेदार के चंगुल से छूटकर आए ग्रामीण ने सुनाई आपबीती। डीएम को ज्ञापन देकर बंधक श्रमिकों को मुक्त कराने की मांग की।
झांसी में डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे मजदूरों के परिजन।
बुंदेलखंड में सिंचाई के साथ-साथ पलायन सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में यहां के मजदूर बड़े शहरों में काम की तलाश में जाते हैं और वहां उनके साथ बदसलूकी जैसा व्यवहार किया जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। रोजी-रोटी के लिए एक ठेकेदार के झांसे में फंसे झांसी के 70 मजदूर अब कर्नाटक में बंधक बना लिए गए हैं। 2 महीने से ठेकेदार के चंगुल में फंसे इन मजदूरों को न मजदूरी दी जा रही है और न भरपेट खाना दिया जा रहा है। छोटी-छोटी गलती पर पीटा भी जा रहा है। किसी तरह ठेकेदार के चंगुल से छूटे एक मजदूर ने गांव में जाकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद आज आदिवासी समाज के कुछ लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे और अपने साथियों को मुक्त कराने की गुहार लगाई।