रोहित शर्मा ने बताया सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग ही क्यों चुनी? केन विलियमसन की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी

10
रोहित शर्मा ने बताया सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग ही क्यों चुनी? केन विलियमसन की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी


रोहित शर्मा ने बताया सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग ही क्यों चुनी? केन विलियमसन की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। दोनों टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हाई वोल्टेज मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टॉस के बाद रवि शास्त्री ने जब रोहित से पहले बैटिंग करने के फैसले के बारे में पूछा तो कप्तान ने कहा कि अच्छी पिच को देखते हुए ऐसा किया। बता दें कि वानखेड़े की पिच हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जानी जाती है। मौजूदा टूर्नामेंट के लीग चरण में यहां चार मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 350 प्लस का स्कोर बनाया। इस मैदान पर दूसरी पारी के शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को खेलने में काफी दिक्कत होती है।

रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा, ”हम पहले बैटिंग करेंगे। पिच अच्छी लग रही है। इसमें धीमीपन भी लग रहा है। हम जो भी करें अच्छा करने की जरूरत है।” रोहित ने फिर से न्यूजीलैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल पर कहा, ”मुझे लगता है कि यह 2019 की बात है, जब हमने उनके सामने सेमीफाइनल खेला था। न्यूजीलैंड सबसे कंसिस्टेंट टीमों में से एक है। आज बहुत अहम दिन है। हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।” गौरतलब है कि भारत को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मैनचेस्टर में 18 रन से हार झेलनी पड़ी थी। भारत आज कीवी टीम से उस हार का बदला लेने की फिराक में होगा।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस गंवाने के बाद अधूरी ख्वाहिश का जिक्र किया। विलियमसन ने कहा, ”हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। यह यूज्ड पिच की तरह लग रही है। अब हम गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि बाद में कुछ ओस पड़ेगी। यह शानदार अवसर है। चार साल पहले भी दोनों टीम ऐसी ही स्थिति थीं लेकिन लोकेशन अलग थी। वे कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। टूर्नामेंटों के बीच हमेशा एक निर्माण चरण होता है। टूर्नामेंट शुरू होने पर आपके सामने क्या है इसका आकलन करने की जरूरत है। हमने अपनी टीम में कोई फेरबदल नहीं किया।”

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सेमीफाइनल प्लेइंग इलेवन इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।



Source link