MP Election 2023: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को लेने नहीं आया हेलीकॉप्टर, 3 जनसभाएं निरस्त | MP Election 2023 Helicopter not pick UP Deputy CM Keshav Prasad | Patrika News h3>
झांसीPublished: Nov 15, 2023 07:59:11 am
MP Election 2023: एमपी असेंबली इलेक्शन में जनसभाएं करने के लिए झांसी पहुंचे थे केशव प्रसाद मौर्य। झांसी से उन्हें हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश पहुंचना था। लेकिन ग्वालियर से जो हेलीकॉप्टर झांसी के लिए उड़ान भरने वाला था उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते उनकी तीन जनसभाएं निरस्त हो गईं।
झांसी पुलिस लाइन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा का रंग घोलने को उतरी भगवा ब्रिगेड का बड़े सिपहसालार आज झांसी में ही अटक कर रह गये। मध्य प्रदेश की बुन्देली बेल्ट की 5 विधानसभाओं में सभा करने को निकले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी तो पहुंच गए, लेकिन यहां पार्टी का विमान नहीं पहुंच पाया। इसके बाद उन्हें 3 विधानसभा क्षेत्र की सभाएं निरस्त करनी पड़ गईं । दो घण्टे तक प्रतीक्षा के बाद वह सड़क मार्ग से निवाडी व ग्वालियर की सभा में ही शामिल हो सके।
झांसीPublished: Nov 15, 2023 07:59:11 am
MP Election 2023: एमपी असेंबली इलेक्शन में जनसभाएं करने के लिए झांसी पहुंचे थे केशव प्रसाद मौर्य। झांसी से उन्हें हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश पहुंचना था। लेकिन ग्वालियर से जो हेलीकॉप्टर झांसी के लिए उड़ान भरने वाला था उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते उनकी तीन जनसभाएं निरस्त हो गईं।
झांसी पुलिस लाइन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा का रंग घोलने को उतरी भगवा ब्रिगेड का बड़े सिपहसालार आज झांसी में ही अटक कर रह गये। मध्य प्रदेश की बुन्देली बेल्ट की 5 विधानसभाओं में सभा करने को निकले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी तो पहुंच गए, लेकिन यहां पार्टी का विमान नहीं पहुंच पाया। इसके बाद उन्हें 3 विधानसभा क्षेत्र की सभाएं निरस्त करनी पड़ गईं । दो घण्टे तक प्रतीक्षा के बाद वह सड़क मार्ग से निवाडी व ग्वालियर की सभा में ही शामिल हो सके।