इस बेटी ने बढ़ाया जालौन का मान, अग्निवीर बनकर सेना में होगी शामिल, करेगी देश सेवा | This daughter increased honor of Jalaun selected in Agniveer | Patrika News

20
इस बेटी ने बढ़ाया जालौन का मान, अग्निवीर बनकर सेना में होगी शामिल, करेगी देश सेवा | This daughter increased honor of Jalaun selected in Agniveer | Patrika News


इस बेटी ने बढ़ाया जालौन का मान, अग्निवीर बनकर सेना में होगी शामिल, करेगी देश सेवा | This daughter increased honor of Jalaun selected in Agniveer | Patrika News

जालौनPublished: Nov 14, 2023 07:56:49 am

उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की रहने वाली महक थल सेना में अग्निवीर बनकर शामिल होने जा रही है। महक का बड़ा भाई वायु सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है।

Selection of Jalaun Mehak in Agniveer

अपने मम्मी-पापा के साथ महक।

जालौन जनपद के माधौगढ़ कोतवाली के सरावन ग्राम पंचायत की रहने वाली महक ने क्रांतिवीर का एग्जाम दिया था। अब उसका सिलेक्शन हो चुका है। देश सेवा का जज्बा लिए इस बेटी को 16 नवंबर को थल सेना में शामिल होना है। महक अपने बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का सपना देख रही थी। देश की सेवा करने का उसे मौका मिलने जा रहा है। अपनी बेटी की कामयाबी को लेकर पूरा परिवार खुश है।



Source link