Jhansi News: कमिश्नर ने BSA और खंड शिक्षा अधिकारी का रोका वेतन | Commissioner stopped salary of BSA and Block Education Officer | Patrika News

9
Jhansi News: कमिश्नर ने BSA और खंड शिक्षा अधिकारी का रोका वेतन | Commissioner stopped salary of BSA and Block Education Officer | Patrika News


Jhansi News: कमिश्नर ने BSA और खंड शिक्षा अधिकारी का रोका वेतन | Commissioner stopped salary of BSA and Block Education Officer | Patrika News

झांसीPublished: Nov 11, 2023 07:22:29 am

Jhansi News: कमिश्नर डॉ. आदर्श सिंह के आदेश पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव और खंड शिक्षा अधिकारी बबीना का बेतन रोक दिया है।

Jhansi BSA Neelam Yadav

बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी नीलम यादव की फाइल फोटो।

झांसी के बड़ागांव ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय टांकोरी के प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति के बाद 7 माह तक प्रभार का हस्तांतरण न कराने तथा पेंशन प्रकरण के निस्तारण में कार्यवाही नहीं करने पर मंडलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह के आदेश पर मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अरुण कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी बबीना तथा पटल सहायक के वेतन को रोकने के आदेश दिए हैं।



Source link