झांसी में महिला टीचर बर्खास्त, 5 साल से नहीं कर रही थी ड्यूटी | Female teacher dismissed in Jhansi not doing duty for 5 years | Patrika News h3>
झांसीPublished: Nov 11, 2023 06:59:10 am
5 साल से अनुपस्थित शिक्षिका बर्खास्त। बबीना विकासखण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पुनावली खुर्द में थी कार्यरत। साल 2019 से लगातार विद्यालय से थी अनुपस्थित। 363 दिन चिकित्सकीय और 449 दिन सीसीएल पर भी रही शिक्षिका।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
झांसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव ने बेसिक विद्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित शिक्षिका रिचा लिटौरिया की सेवा समाप्त कर दी। बबीना ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पुनावली खुर्द में पदस्थ शिक्षिका 5 वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित है। इसके पहले भी उसने बाल्यकाल अवकाश व चिकित्सा अवकाश लेकर स्कूल से गायब रही। लम्बे समय से अनुपस्थित आधा दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाओं को पिछले दिनों नोटिस दिए गए थे। इसमें एक की आज सेवा | समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया।
झांसीPublished: Nov 11, 2023 06:59:10 am
5 साल से अनुपस्थित शिक्षिका बर्खास्त। बबीना विकासखण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पुनावली खुर्द में थी कार्यरत। साल 2019 से लगातार विद्यालय से थी अनुपस्थित। 363 दिन चिकित्सकीय और 449 दिन सीसीएल पर भी रही शिक्षिका।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
झांसी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव ने बेसिक विद्यालय से बगैर सूचना के अनुपस्थित शिक्षिका रिचा लिटौरिया की सेवा समाप्त कर दी। बबीना ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय पुनावली खुर्द में पदस्थ शिक्षिका 5 वर्ष से अधिक समय से अनुपस्थित है। इसके पहले भी उसने बाल्यकाल अवकाश व चिकित्सा अवकाश लेकर स्कूल से गायब रही। लम्बे समय से अनुपस्थित आधा दर्जन शिक्षक-शिक्षिकाओं को पिछले दिनों नोटिस दिए गए थे। इसमें एक की आज सेवा | समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया।