राज्य मंत्री के रिश्तेदार को गोली मारने वाला हो गया गायब, पुलिस ने दतिया- ग्वालियर और ओरछा में दी दबिश | person who shot relative of State Minister has gone missing | Patrika News

7
राज्य मंत्री के रिश्तेदार को गोली मारने वाला हो गया गायब, पुलिस ने दतिया- ग्वालियर और ओरछा में दी दबिश | person who shot relative of State Minister has gone missing | Patrika News


राज्य मंत्री के रिश्तेदार को गोली मारने वाला हो गया गायब, पुलिस ने दतिया- ग्वालियर और ओरछा में दी दबिश | person who shot relative of State Minister has gone missing | Patrika News

झांसीPublished: Nov 06, 2023 09:42:23 am

पुलिस की 3 टीमें बदमाशों की तलाश में जुटीं। राज्य मंत्री के रिश्तेदार को गोली मारने वाले बदमाश फरार हैं। पुलिस यूपी-एमपी सीमा पर छानबीन कर रही है।

State Minister relative shot

राज्य मंत्री मन्नू कोरी के भतीजे का झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज।

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मन्नू कोरी के झांसी में रहने वाले रिश्तेदार को शनिवार की रात दो लोगों ने गोली मार दी थी। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी द्वारा गठित तीन टीमें लगातार हमलावरों की तलाश में जुटी है, मगर अभी तक सफलता नहीं मिली है। इन बदमाशों के मध्य प्रदेश में छिपे होने के संकेत मिलते ही पुलिस ने दतिया, ग्वालियर व ओरछा के कई सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उनके रिश्तेदारों के घरों पर भी पुलिस पहुंच रही है तो सभी के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं।



Source link