नौकरी ज्वाइन करने लखनऊ जा रही थी दिव्या, इंटरसिटी का नहीं खुला दरवाजा, सपने हो गए चकनाचूर | Intercity door did not open Divya could not join the job | Patrika News

44
नौकरी ज्वाइन करने लखनऊ जा रही थी दिव्या, इंटरसिटी का नहीं खुला दरवाजा, सपने हो गए चकनाचूर | Intercity door did not open Divya could not join the job | Patrika News


नौकरी ज्वाइन करने लखनऊ जा रही थी दिव्या, इंटरसिटी का नहीं खुला दरवाजा, सपने हो गए चकनाचूर | Intercity door did not open Divya could not join the job | Patrika News

झांसीPublished: Nov 06, 2023 02:10:57 pm

झांसी की दिव्या को लखनऊ में करनी थी नौकरी ज्वाइन। सुबह-सुबह ट्रेन पकड़ने पहुंची। पुलिस वालों ने किया अमानवीय व्यवहार लड़की की छूट गई ट्रेन। समय पर नहीं पहुंचने की वजह से ज्वाइन नहीं कर पाई नौकरी।

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Jhansi Lucknow Intercity Express.

झांसी के समथर थाना क्षेत्र की रहने वाली दिव्या नौकरी ज्वाइन करने लखनऊ जा रही थी। उसका रिजर्वेशन झांसी-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन में था। नौकरी पाने की चाहत में वह सुबह से ही मोठ स्टेशन पहुंच गई। ट्रेन सामने आ गई और वह अपने कोच B-2 के पास पहुंची। लेकिन उसका दरवाजा बंद था। उसने खुलवाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं खोला। फिर भाग कर दूसरी तरफ पहुंची वहां बैठे पुलिस कर्मियों से गुहार लगाती रही लेकिन उन्होंने भी दरवाजे को नहीं खोला।



Source link