कांग्रेस की ‘गारंटी’ का जवाब ‘घोषणा पत्र’ से देगी बीजेपी, टीम में किरोड़ीलाल समेत इन नेताओं को किया शामिल | Rajasthan Election 2023: BJP Will Answer Congress ‘Guarantee’ With ‘Manifesto’ Make Team With Kirodilal Meena And Other | News 4 Social h3>
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की ‘गारंटी’ का जवाब भाजपा अपने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) से देगी। इसके लिए संकल्प पत्र में जो भी वादे और दावे करेंगे, उनके पूरा होने की गारंटी ‘वित्तीय प्रबंधन’ के जरिए देगी। यानि, घोषणा पूरा करने के लिए पैसा कहां से और किस मद से आएगा, इसका लेखा-जोखा सामने होगा।
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की ‘गारंटी’ का जवाब भाजपा अपने घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) से देगी। इसके लिए संकल्प पत्र में जो भी वादे और दावे करेंगे, उनके पूरा होने की गारंटी ‘वित्तीय प्रबंधन’ के जरिए देगी। यानि, घोषणा पूरा करने के लिए पैसा कहां से और किस मद से आएगा, इसका लेखा-जोखा सामने होगा। इस होमवर्क के पीछे पार्टी का मकसद जनता का विश्वास जीतना है। मतदाताओं को बताएंगे कि केवल गारंटी देने से काम नहीं चलता, बल्कि उसे पूरा करने का इंतजाम भी होना चाहिए। कांग्रेस की गारंटियों का तोड़ भी इसी संकल्प पत्र के जरिए देने की योजना है। घोषणा पत्र टीम इस पर काम कर रही है। संभवतया अगले 5-6 दिन में संकल्प पत्र जारी कर दिया जाएगा।
कांग्रेस… अभी 7 गारंटी, अब मिशन 2030 की दिखेगी झलक
कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जनता से 7 गारंटी देने का वादा कर चुनाव मैदान में उतर गई है, लेकिन विस्तृत चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया जा रहा है। घोषणा पत्र की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी को सौंपी गई है। सूत्रों का कहना है कि मिशन 2030 को लेकर प्रदेश की जनता से लिए गए सुझावों की भी झलक कांग्रेस के घोषणा पत्र में दिखेगी। इस पर तेजी से घोषणा पत्र कमेटी अभी काम कर रही है। यह घोषणा पत्र नामांकन का काम पूरा होने के बाद पार्टी जारी करेगी।
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बगावत से डरी कांग्रेस, बचे हुए 44 टिकट के लिए बनाई ये रणनीति
1 करोड़ 3 लाख लोगों के सुझाव से तैयार होगा भाजपा का संकल्प पत्र
भाजपा के पास 1 करोड़ 3 लाख लोगों के सुझाव आए हैं और इन्हीं में से संकल्प पत्र तैयार होगा। इसके लिए प्रदेशभर में आकांक्षा रथ के माध्यम से आठ हजार सुझाव पेटिका भेजी गई। इसके अलावा 5650 जगह चौपाल और 2300 सम्मेलन आयोजित हुए। 5.98 लाख ई-मेल के जरिए भी सुझाव मिले। कृषि, औद्योगिक, शिक्षा, चिकित्सा सेक्टर सहित कई संगठनों से सुझाव लिए गए।
Big Accident In Rajasthan: बस में घुसी कार के उड़ गए परखच्चे, चिथड़े चिथड़े हो गए कार में सवार चार लोग, कार को काटकर लाशें बाहर निकाली
यह है टीम
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सह-संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ीलाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व विधायक अल्का सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ शामिल हैं।
पार्टी का इस कवायद के पीछे एक ही मकसद जनता का विश्वास जीतना
भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रबंधन पेपर लीक रोकने का प्रबंधन व एक्शन सामाजिक सुरक्षा खुशहाल किसान युवाओं को रोजगार से जोड़ने का संकल्प पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का दायरा फैलाया जा सकता है। अभी इससे 13 जिले जुड़े हुए हैं। साथ ही इसे रिवर इंटरलिंक प्रोजेक्ट से भी जोड़ सकते हैं।