मोबाइल पर बहन से कर रही थी बात, थोड़ी देर बाद लड़खड़ाने लगी जुबान, फिर पता चला… | Woman tongue started stuttering while talking to her sister | Patrika News

10
मोबाइल पर बहन से कर रही थी बात, थोड़ी देर बाद लड़खड़ाने लगी जुबान, फिर पता चला… | Woman tongue started stuttering while talking to her sister | Patrika News


मोबाइल पर बहन से कर रही थी बात, थोड़ी देर बाद लड़खड़ाने लगी जुबान, फिर पता चला… | Woman tongue started stuttering while talking to her sister | Patrika News

झांसीPublished: Nov 01, 2023 06:20:39 am

झांसी में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। बेहोश होने से पहले वो अपने मायके में बहन से बात कर रही थी। फिर अचानक फोन कट गया। थोड़ी देर बाद फिर मोबाइल की घंटी बजी लेकिन इस बार उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी।

Woman ate poison

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

झांसी में एक महिला अपनी बहन से अच्छी तरह मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। इसके बाद फोन कट गया और करीब 15 मिनट बाद फिर फोन आया तो उसकी आवाज लड़खड़ाने लगी। सूचना मिली कि विवाहिता ने जहर खा लिया। उसको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया।



Source link