त्रयोदशी में खाना खाने के बाद ढाई हजार लोग हुए थे बीमार, मामला योगी तक पहुंचा, 16 सदस्यीय टीम गठित | After eating Trayodashi food people got sick and reached Yogi | Patrika News h3>
झांसीPublished: Oct 31, 2023 10:20:55 am
झांसी में त्रयोदशी में भोजन करने के बाद बीमार पड़ने का सीएम योगी तक पहुंचा मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने फोन पर ली घटना की जानकारी। 16 सदस्यीय जांच टीम की गई गठित। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्राम बरौदा और सीएचसी मोठ में डाले रहे डेरा।
त्रयोदशी के बाद जो लोग बीमार हुए उनका हॉस्पिटल में चल रहा इलाज।
झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान की त्रयोदशी का खाना खाकर 7 गांव के 2.5 हजार से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की घटना ने झांसी से लेकर लखनऊ तक हड़कम्प मचा दिया है। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने स्वास्थ्य मन्त्री से वार्ता की। उप मुख्यमन्त्री व स्वास्थ्य मन्त्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को फोन लगाकर पूरी घटना की जानकारी ली और स्थिति को समझा। उन्होंने प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट तलब की है।
झांसीPublished: Oct 31, 2023 10:20:55 am
झांसी में त्रयोदशी में भोजन करने के बाद बीमार पड़ने का सीएम योगी तक पहुंचा मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने फोन पर ली घटना की जानकारी। 16 सदस्यीय जांच टीम की गई गठित। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्राम बरौदा और सीएचसी मोठ में डाले रहे डेरा।
त्रयोदशी के बाद जो लोग बीमार हुए उनका हॉस्पिटल में चल रहा इलाज।
झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान की त्रयोदशी का खाना खाकर 7 गांव के 2.5 हजार से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की घटना ने झांसी से लेकर लखनऊ तक हड़कम्प मचा दिया है। मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने स्वास्थ्य मन्त्री से वार्ता की। उप मुख्यमन्त्री व स्वास्थ्य मन्त्री ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को फोन लगाकर पूरी घटना की जानकारी ली और स्थिति को समझा। उन्होंने प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट तलब की है।