नांदेड़ -अमृतसर एक्सप्रेस के एसी कोच से युवती के 3 लाख के जेवर चोरी | Girl jewelry worth Rs 3 lakh stolen AC coach Nanded Amritsar Express | Patrika News

6
नांदेड़ -अमृतसर एक्सप्रेस के एसी कोच से युवती के 3 लाख के जेवर चोरी | Girl jewelry worth Rs 3 lakh stolen AC coach Nanded Amritsar Express | Patrika News


नांदेड़ -अमृतसर एक्सप्रेस के एसी कोच से युवती के 3 लाख के जेवर चोरी | Girl jewelry worth Rs 3 lakh stolen AC coach Nanded Amritsar Express | Patrika News

झांसीPublished: Oct 31, 2023 10:41:59 am

नांदेड़ -अमृतसर एक्सप्रेस में चोरी का मामला सामने आया है। इस इस ट्रेन में सफर कर रही एक युवती के 3 लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए। वहीं, दो अन्य यात्रियों ने भी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। टनाओं का मुकदमा जीआरपी में दर्ज किया गया।

Nanded-Amritsar Express

ट्रेन से एक युवती के तीन लाख के जेवर चोरी हो गए।

ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाने में कमजोर साबित हो रहा है। इसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं और लगातार यात्रियों के सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। इनमें एसी कोच भी अछूते नहीं है। ऐसी ही चोरी की तीन घटनाओं का मुकदमा जीआरपी में दर्ज किया गया।



Source link