दिवाली व छठ पूजा पर रेलवे ने दी बड़ी सौगात, वंदे भारत और राजधानी स्पेशल चलाने का ऐलान h3>
Diwali and Chhath Puja special train: पटना से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। दिवाली और छठ से पहले ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस मार्ग पर दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर को सुबह 07.25 बजे खुलकर उसी दिन शाम 7.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना आने में 12 घंटे से भी कम समय लेगी। इस स्पेशल में वंदे भारत के 16 कोच होंगे। नई दिल्ली से पटना के बीच में यह दोपहर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 2.08 बजे प्रयागराज, शाम तीन.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., शाम 5.15 बजे बक्सर एवं शाम छह बजे आरा में रुकेगी। गौरतलब है कि पहली बार इस मार्ग पर किसी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे की ओर से किया जा रहा है।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पटना से नई दिल्ली वापसी में भी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 12, 15 एवं 17 नवम्बर को पटना से सुबह 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसी मार्ग पर एक अन्य ट्रेन नई दिल्ली- पटना राजधानी स्पेशल का परिचालन भी किया जाएगा। गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर को शाम 7.10 बजे खुलकर रात 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए सुबह 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन रात 9.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।
पटना, सहरसा के लिए अन्य स्पेशल ट्रेनों से भी मिलेगी राहत
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना-आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 03202 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल एक नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02 नवंबर को सुबह 05.00 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04002 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 3.45 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में 04001 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवंबर को पटना से शाम 6.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी। 04022 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर, को नई दिल्ली से शाम 3.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवंबर, 2023 को सहरसा से शाम 7.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 8.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते चलेगी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Diwali and Chhath Puja special train: पटना से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। दिवाली और छठ से पहले ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस मार्ग पर दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी सं. 02252 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवम्बर को सुबह 07.25 बजे खुलकर उसी दिन शाम 7.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना आने में 12 घंटे से भी कम समय लेगी। इस स्पेशल में वंदे भारत के 16 कोच होंगे। नई दिल्ली से पटना के बीच में यह दोपहर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 2.08 बजे प्रयागराज, शाम तीन.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., शाम 5.15 बजे बक्सर एवं शाम छह बजे आरा में रुकेगी। गौरतलब है कि पहली बार इस मार्ग पर किसी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे की ओर से किया जा रहा है।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पटना से नई दिल्ली वापसी में भी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 12, 15 एवं 17 नवम्बर को पटना से सुबह 07.30 बजे खुलकर, 08.28 बजे आरा, 09.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन 19.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसी मार्ग पर एक अन्य ट्रेन नई दिल्ली- पटना राजधानी स्पेशल का परिचालन भी किया जाएगा। गाड़ी सं. 02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नई दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर को शाम 7.10 बजे खुलकर रात 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज एवं 04.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए सुबह 07.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 11, 14, 16 एवं 18 नवम्बर को पटना से 09.00 बजे खुलकर, 09.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन रात 9.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस राजधानी स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 07 कोच एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10 कोच होंगे।
पटना, सहरसा के लिए अन्य स्पेशल ट्रेनों से भी मिलेगी राहत
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना-आनंद विहार, सहरसा-नई दिल्ली सहित कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 03202 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल एक नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02 नवंबर को सुबह 05.00 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04002 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 3.45 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में 04001 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवंबर को पटना से शाम 6.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी। 04022 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 10, 11, 13, 14 एवं 16 नवंबर, को नई दिल्ली से शाम 3.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 11, 12, 14, 15 एवं 17 नवंबर, 2023 को सहरसा से शाम 7.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 8.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते चलेगी।