लोकसभा चुनाव से पहले फिर बढ़ने लगे प्याज के दाम, टमाटर भी हो गया ‘लाल’ | Onion prices started increasing again before Lok Sabha elections | Patrika News

7
लोकसभा चुनाव से पहले फिर बढ़ने लगे प्याज के दाम, टमाटर भी हो गया ‘लाल’ | Onion prices started increasing again before Lok Sabha elections | Patrika News


लोकसभा चुनाव से पहले फिर बढ़ने लगे प्याज के दाम, टमाटर भी हो गया ‘लाल’ | Onion prices started increasing again before Lok Sabha elections | Patrika News

झांसीPublished: Oct 30, 2023 06:18:08 am

कभी भाजपा सरकार को खतरे में डालने वाली प्याज एक बार फिर रुलाने लगी है। एक सप्ताह में ही प्याज के दाम दोगुने हो गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले प्याज के बढ़ते दाम को लेकर सियासी चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। इस समय प्याज उधर, टमाटर भी “लाल” हो गया है। हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं।

प्याज और टमाटर हुए महंगे।

झांसी में लगातार प्याज की कीमतें बढ़ रही है।

प्याज के दाम में एकाएक उछाल आ गया हैं। पहले मंडी में प्याज के थोक दाम 80 से 125 रुपए पसेरी (5 किलो) चल रहे थे और फुटकर बाजार में प्याज 30 से 40 रुपए किलो बिक रही थी. लेकिन 5 दिन में ही दाम बढ़कर लगभग दोगुने हो गए हैं। थोक में प्याज 200 से 250 रुपए पसेरी बिक रही है और बाजार में इसके दाम 50 से 70 रुपए किलो तक चल रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि प्याज के दाम उसकी क्वालिटी पर निर्भर करते हैं। बड़े और छोटे साइज से इसकी कीमत तय होती ही है, इसके छिलके भी दाम तय करने में अपनी भूमिका निभाते हैं।



Source link