Bihar AQI Today: बिहार के इन शहरों की हवा हुई जहरीली, पटना का सबसे बुरा हाल, 300 के पार एक्यूआई h3>
ऐप पर पढ़ें
Bihar AQI Today: बिहार में बढ़ती ठंड और धुंध के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। जिसके चलते राज्य के कई शहरों की हवा दमघोंटू होती जा रही है। सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है। जहां का 29 अक्टूबर को एक्यूआई का स्तर 400 के पार चला गया। हालांकि सुबह-सुबह होते वायु गुणवत्ता सूंचकाक में गिरावट देखी गई। ये हाल दिवाली से पहले का है। पूर्णिया और बेगूसराय में भी एक्यूआई खराब स्तर पर है।
30 अक्टूबर को पटना के मुरादपुर में एक्यूआई 300 और सामानपुरा में 289 दर्ज किया गया। पूर्णिया में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पहुंच गया। मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर की हवा में भी प्रदूषण घुल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में धुंध बढ़ने के साथ-साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल और ऊपर जा सकता है।
बिहार के तमाम जिलों में गुरूवार 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे एक्यूआई
शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक
पूर्णिया (मरियम नगर) 300
पटना (मुरादपुर) 300
पटना (सामानपुरा) 289
बेगूसराय 278
भागलपुर 257
कटिहार 245
अररिया 223
मुजफ्फरपुर 225
मोतिहारी 217
किशनगंज 186
हाजीपुर 158
गया 143
सीवान 110
बेतिया 90
छपरा 63
बढ़ते प्रदूषण के चलते बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने 4 शहरों में आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। जिसमें पटना, गया, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर शामिल है। राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण से स्थिति पहले ही खराब है। ऐसे में दिवाली पर पटाखे फोड़ने से स्थित और भी खरतनाक हो सकती है। जिसका असर बच्चों और बुजुर्गों पर खासतौर से पड़ सकता है। जिसके चलते बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने ये आदेश जारी किया है। पटाखों में इस्तेमाल होने वाला बारूद और केमिकल सेहत के लिए घातक होता है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर कितना खतरनाक, यहां जानें
AQI 0-50 है तो हवा अच्छी है
AQI 51-100 है तो हवा ठीक है लेकिन संवेदनशील लोगों को सांस में हल्की परेशानी हो सकती है
AQI 101-200 है तो हवा अच्छी नहीं है, फेफड़े और दिल के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है
AQI 201-300 है तो हवा खराब है, किसी भी व्यक्ति को सांस की दिक्कत हो सकती है
AQI 301-400 है तो हवा बहुत खराब है, सांस की बीमारी हो सकती है
AQI 401-500 है तो हवा खतरनाक है, स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ सकता है
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
Bihar AQI Today: बिहार में बढ़ती ठंड और धुंध के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। जिसके चलते राज्य के कई शहरों की हवा दमघोंटू होती जा रही है। सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है। जहां का 29 अक्टूबर को एक्यूआई का स्तर 400 के पार चला गया। हालांकि सुबह-सुबह होते वायु गुणवत्ता सूंचकाक में गिरावट देखी गई। ये हाल दिवाली से पहले का है। पूर्णिया और बेगूसराय में भी एक्यूआई खराब स्तर पर है।
30 अक्टूबर को पटना के मुरादपुर में एक्यूआई 300 और सामानपुरा में 289 दर्ज किया गया। पूर्णिया में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पहुंच गया। मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर की हवा में भी प्रदूषण घुल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में धुंध बढ़ने के साथ-साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल और ऊपर जा सकता है।
बिहार के तमाम जिलों में गुरूवार 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे एक्यूआई
शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक
पूर्णिया (मरियम नगर) 300
पटना (मुरादपुर) 300
पटना (सामानपुरा) 289
बेगूसराय 278
भागलपुर 257
कटिहार 245
अररिया 223
मुजफ्फरपुर 225
मोतिहारी 217
किशनगंज 186
हाजीपुर 158
गया 143
सीवान 110
बेतिया 90
छपरा 63
बढ़ते प्रदूषण के चलते बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने 4 शहरों में आतिशबाजी पर बैन लगा दिया है। जिसमें पटना, गया, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर शामिल है। राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण से स्थिति पहले ही खराब है। ऐसे में दिवाली पर पटाखे फोड़ने से स्थित और भी खरतनाक हो सकती है। जिसका असर बच्चों और बुजुर्गों पर खासतौर से पड़ सकता है। जिसके चलते बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने ये आदेश जारी किया है। पटाखों में इस्तेमाल होने वाला बारूद और केमिकल सेहत के लिए घातक होता है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर कितना खतरनाक, यहां जानें
AQI 0-50 है तो हवा अच्छी है
AQI 51-100 है तो हवा ठीक है लेकिन संवेदनशील लोगों को सांस में हल्की परेशानी हो सकती है
AQI 101-200 है तो हवा अच्छी नहीं है, फेफड़े और दिल के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है
AQI 201-300 है तो हवा खराब है, किसी भी व्यक्ति को सांस की दिक्कत हो सकती है
AQI 301-400 है तो हवा बहुत खराब है, सांस की बीमारी हो सकती है
AQI 401-500 है तो हवा खतरनाक है, स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ सकता है