Bihar Top News: जेडीयू का 20वां स्थापना दिवस आज, ललन सिंह ने दी बधाई, नालंदा में बीजेपी नेता के भाई की हत्या, मिलर हाई स्कूल में होगी सीपीआई की रैली

10
Bihar Top News:  जेडीयू का 20वां स्थापना दिवस आज, ललन सिंह ने दी बधाई, नालंदा में बीजेपी नेता के भाई की हत्या,  मिलर हाई स्कूल में होगी सीपीआई की रैली

Bihar Top News: जेडीयू का 20वां स्थापना दिवस आज, ललन सिंह ने दी बधाई, नालंदा में बीजेपी नेता के भाई की हत्या, मिलर हाई स्कूल में होगी सीपीआई की रैली

Bihar Top News: नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू आज 20वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने देश भर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। सीपीआई पटना में दो नवंबर को बड़ी रैली करने जा रही है। इसका आयोजन अब पटना गांधी मैदान में नहीं बल्कि मिलर हाई स्कूल में होगा। लाल और नीतीश भी शामिल होंगे। राज्य के 306 डीएलएड कॉलेजों में दाखिले को आवेदन आज से दिया जा रहा है। नीतीश सरकार अब शिक्षकों को स्कूल के पास आवास मुहैय्या कराएगी। लालू यादव के मंत्री पुत्र तेज प्रताव यादव ने लोगों से सीताराम कहनेऔर रामायण पढ़ने की अपील की है।  30 अक्टूबर 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

बिहार में बीजेपी नेता के भाई की हत्या, ढाबे पर सोते समय बदमाशों ने गोली मारी

बिहार के नालंदा जिले में बीजेपी नेता के भाई की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात भागलनबीघा ओपी इलाके के मोरातालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास एनएच 20 पर रविवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि हाइवे पर स्थित ढाबे पर कार से कुछ बदमाश आए। उन्होंने कमरे में सो रहे ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी और भाग गए। पूरी खबर पढ़े।

जेडीयू का के 20वें स्थापना दिवस  पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने देश भर के पार्टी नेताओं को दी बधाई

आज नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का स्थापना दिवस है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पार्टी के 20वें  स्थापना दिवस पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट: करके बिहार और देशभर के कार्यकर्ता साथियों को पार्टी के लिए मनोयोग से काम करने के लिए धन्वाद दिया है। ललन सिंह ने नीतीश कुमार को पार्टी का आदरणीय नेता बताते हुए  हृदय से बधाई देकर आभार जताया है। कहा है कि सब मिलकर “सामाजिक न्याय के साथ विकास” को सुनिश्चित करते हुए त्वरित गति से बिहार को विकसित प्रदेश बनाकर रहेंगे

सीपीआई की पटना में 2 नवंबर को चुनावी रैली, लालू-नीतीश को न्योता; गांधी मैदान से बदली सभा की जगह

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीपीआई पटना में दो नवंबर को बड़ी रैली करने जा रही है। इसमें इंडिया गठबंधन में शामिल बिहार के सभी दलों के नेताओं को न्योता दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हो सकते हैं। लेफ्ट की बीजेपी हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन मिलर हाईस्कूल  मैदान में होगा। अब पूरी खबर पढ़ें।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैसे बांटेगी एनडीए की सीटें? जीतनराम मांझी ने बता दिया प्लान

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर अभी तक यह फॉर्मूला सार्वजनिक नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बीजेपी समेत अन्य घटक दल एक एजेंसी से सर्वे करवा रहे हैं। इस सर्वे के नतीजे के आधार पर ही एनडीए में सीटों का बंटवारा किया जाएगा। यह बात हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कही। पूरी खबर पढ़ें।

राज्य के 306 डीएलएड कॉलेजों में दाखिले को आवेदन आज से, हाई मेरिट वाले छात्रों मिलेगा सरकारी कॉलेज

Bihar Board DElEd Admission 2023: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 30 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। सत्र 2023-25 के लिए बिहार बोर्ड ने सूबे के 306 डीएलएड कॉलेजों में 24 हजार सीटों की सूची जारी की है। छात्रों को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। आवेदक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी डालने पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।

Bihar Weather: बिहार में ठंड की आहट, अगले हफ्ते और तेजी से गिरेगा तापमान; जानें मौसम पूर्वानुमान

बिहार में ठंड की आहट शुरू हो गई है। पटना सहित राज्य के 17 जिलों के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है। पारा गिरने से सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है। अगले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। इससे सिहरन बढ़ेगी। उधर, मौसमविदों के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के औसत तापमान में विशेष कमी के आसार नहीं हैं। वहीं, अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी।  पूरी खबर पढ़ें।

बिहार के 5 लाख शिक्षकों को आवास देगी नीतीश सरकार, तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग, जानें पूरी डिटेल

राज्य के सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को उनके स्कूल के नजदीक ही शिक्षा विभाग आवास की सुविधा मुहैया कराएगा। करीब पांच लाख शिक्षकों के लिए जिला से लेकर अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर तक मकान की तलाश भी विभाग ने शुरू की दी है। इसके अंतर्गत विभाग ने रविवार को विज्ञापन जारी कर मकान मालिकों और रियल स्टेट कंपनियों से चार नवंबर तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रस्ताव देने का आग्रह किया है। अब पूरी खबर पढ़ें।

अब नेता बनेंगे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह? आरा से चुनाव लड़ने पर बोले- किसकी इच्छा नहीं, समय आने दीजिए

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने तैयारी तेज कर दी है। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने भी चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। पटना में बीजेपी के मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए पवन सिंह से जब आरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल पर किया गया। तो उन्होने कहा कि जो पार्टी कहेगी वो करूंगा, आगे बढ़ने की इच्छा किसको नहीं होती है। पूरी खबर पढ़ें।

सुशील मोदी बोले- पहले बिहार संभालें नीतीश, फिर यूपी से चुनाव लड़ने की हसरत पूरी करें

नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के अफसरों को गाली देने वाले विवादित बयान के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है। पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने मंत्री सुरेंद्र यादव को बर्खास्त करने की मांग  की है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने वाले नीतीश कुमार को फूलपुर और बनारस से चुनाव लड़ने की हसरत पूरी करने से पहले सुरेंद्र यादव जैसे बाहुबली मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। पूरी खबर पढ़ें।

पटना में सेंचुरी के करीब प्याज, खीरा-गाजर भी दिखा रहे ताव; दिवाली से पहले बिगड़ा रसोई का बजट

राजधानी पटना में प्याज की कीमतें लगातार चढ़ती जा रही हैं। एक महीने पहले तक 32-34 रुपये किलो बिकने वाला प्याज रविवार को सौ रुपये के नजदीक पहुंच गया। पटना के अलग-अलग मोहल्लों में नासिक प्याज 80 से 90 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है। राजेन्द्र नगर सब्जी मंडी और मीठापुर सब्जी मंडी में अच्छी किस्म (ए ग्रेड) की प्याज 80 रुपये और बी ग्रेड वाले प्याज की कीमत 65 से 70 रुपये प्रतिकिलो रही। अब पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News