Mp election 2023: विधानसभा का चुनावी शोर तेज, इंदौर की जनता ने सरकार से मांगी ये 5 चीजें

7
Mp election 2023: विधानसभा का चुनावी शोर तेज, इंदौर की जनता ने सरकार से मांगी ये 5 चीजें

Mp election 2023: विधानसभा का चुनावी शोर तेज, इंदौर की जनता ने सरकार से मांगी ये 5 चीजें


इंदौर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा का चुनावी शोर है। राजनीतिक दलों ने लगभग सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभाओं में जोरो से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। पत्रिका की टीम भी चुनावी चौपाल लगाकर हर विधानसभा की समस्याओं को जानने और आने वाली सरकार से क्षेत्रवासियों को किस तरह की उम्मीदें हैं, इस पर चर्चा कर रही है। इंदौर-3 के लोगों ने कई सारी समस्याएं बताई जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई मुख्य है।

खुले नाले में लोग फेकते हैं गंदगी

दो साल हो गए नाले को तोड़े हुए। यहां पर पानी का जमाव होता रहता है। दो साल से शिकायत कर रही हूं, संबंधित अधिकारी आश्वासन देते हैं, लेकिन कोई निराकरण नहीं हो रहा है। नाले का काम नहीं होने से मच्छर अंदर आते हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा है। लोग यहां कचरा फेककर चले जाते हैं। आने वाली सरकार से उम्मीद करते हैं कि इस क्षेत्र की भी साफ-सफाई कराए। —- मोहनी दुबे, रहवासी, इंदौर-3

बंद सरकारी स्कूल को शुरू करे

पहले जो डिस्प्रेसियां थी उनको बंद कर दिया गया है। जुनी इंदौर में सरकारी विद्यालय हुआ करते थे वह भी बंद हो गए हैं। मजबूरी में पालकों को निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाना पड़ता है। कई लोगों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती है। आने वाली सरकार से अपेक्षाएं हैं कि बंद हुए स्कूलों को चालू करेगी। साथ ही जूनी इंदौर का विकास करेगी। —- रश्मि मधुकर वर्मा, रहवासी, इंदौर-3

बारिश के दौरान घरों में भरता है पानी

सबसे पहले जूनी इंदौर में काम होना था, लेकिन यहां के अलावा पूरे शहर का विकास हो गया। 40 साल पहले नाला बना, लेकिन आज तक निर्माण नहीं हुआ है। अधिकारी व नेता लोग आते हैं देखते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं, पर निर्माण नहीं करते हैं। बारिश के दौरान घरों में पानी भर जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान होते हैं। जनता के द्वारा चुने जाने वाले विधायक और आने वाली सरकार से उम्मीद है कि इस कार्य को पूरा करेगी। —- मोहन माठे,रहवासी, इंदौर-3

तीन बार हुआ नाला टेपिंग, नहीं मिली समस्या से निजात

जूनी इंदौर क्षेत्र शहर का सबसे पुराना क्षेत्र है। इस जगह के नगर निगम के अधिकारियों ने प्रयोगशाला बना रखा है। कोई भी अधिकारी कभी भी आकर बिना प्लानिंग के काम करना शुरू कर देता है। चंद्रभागा सडक़ के पास बने नाले में तीन बार नाला टैपिंग का काम किया गया, लेकिन इस समस्या से आज तक निजात नहीं मिली है। एक इंच की बारिश में दो फुट तक पानी भर जाता है। —- गौरव शर्मा, रहवासी, इंदौर-3

देश में बढ़ती महंगाई हो कम

देश व प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई से जनता परेशान है। तेल, दूध, सब्जी सहित अन्य खाने पीने की सामग्री के भाव आसमान छू रहे हैं, जिससे आम जनता की जेब में सीधा असर पड़ता है। क्षेत्र की जनता के द्वारा चुने जाने वाले विधायक और आने वाली सरकार से यही उम्मीद है कि देश में बढ़ रही महंगाई को कम करने की कोशिश करें, जिससे आम जनता आराम से अपना जीवन यापन कर सके —- इंद्रदमन बिरथरे, रहवासी, इंदौर-3

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News