पत्रिका RTI में खुलासा: UP वाले साल भर में 77 करोड़ लीटर देशी, 27 करोड़ बोतल अंग्रेजी और 70 करोड़ केन बियर गटक जाते हैं | RTI Investigation story of liquor consumption in UP in one year | Patrika News

11
पत्रिका RTI में खुलासा: UP वाले साल भर में 77 करोड़ लीटर देशी, 27 करोड़ बोतल अंग्रेजी और 70 करोड़ केन बियर गटक जाते हैं | RTI Investigation story of liquor consumption in UP in one year | Patrika News

पत्रिका RTI में खुलासा: UP वाले साल भर में 77 करोड़ लीटर देशी, 27 करोड़ बोतल अंग्रेजी और 70 करोड़ केन बियर गटक जाते हैं | RTI Investigation story of liquor consumption in UP in one year | News 4 Social

RTI Investigation: यूपी वाले एक साल में कितना देशी शराब, कितनी अंग्रेजी शराब और बियर की कितनी बोतलें गटक जाते हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने RTI का सहारा लिया। जो जवाब हमें मिला वो बेहद चौंकाने वाले हैं। जानकार आप भी माथा पकड़ लेंगे। दिमाग घूम जाएगा। यकीन करना मुश्किल कि लोग पानी नहीं शराब ही तो नहीं पीने लगे हैं।

Liquor Investigation RTI: आप इंडिया के किसी भी कोने में रहते हैं। अपने आस-पास, बाजारों में, शराब के ठेके तो जरूर देखे होंगे। ठेकों पर लगने वाली भीड़ शराब के लिए लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज को बयां करने के लिए काफी होती है। कई बार हमें जितनी भीड़ इन ठेकों पर दिखाई देती है उतनी भीड़ चाय-समोसे या मिठाई के दुकान पर भी नहीं दिखाई पड़ती।

इन ठेकों पर लगी भीड़ को जब आप देखते हैं तो क्या आपके दिमाग में कभी यह ख्याल आता है कि लोग एक साल में कितनी शराब पी लेते होंगे? ठेकों के बाहर खाली पड़ी बोतलें हों या दुकान के सेल्फ में किसी ट्रॉफी की तरह सजा कर रखी गईं चमचमाती अंग्रेजी और बियर की बोतलें।

ठेकों के सामने से निकलते समय या शराब के नशे में लोगों को अंग्रेजी बोलते समय मन में उठने वाले जरूरी सवालों के जवाब को जानने का टाइम आ गया है।

शराब के दुनिया के अद्भुत रहस्य को जानने के लिए चलिए कहानी में गोता लगाते हैं।

यूपी में रहने वाले लोग एक साल में कितने लीटर देशी शराब, कितने लीटर अंग्रेजी शराब और बियर की कितनी बोतलें गटक जाते हैं? यह जानने के लिए हमने RTI का सहारा लिया। जवाब जानकार आप भी सकते में आ जाएंगे और आपको लगने लगेगा कि कहीं पानी से शराब सस्ती तो नहीं हो गई है।

चलिए सबसे पहले देशी यानी पौवा से शुरू करते हैं…
RTI संख्या- PCEX/R/2003/80079 में आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के लोग अंग्रेजी शराब से ज्यादा देशी पौवा पीते हैं।

अंग्रेजी से ज्यादा देशी दारू पीते हैं यूपी के लोग
कार्यालय एक्साइज कमिश्नर की तरफ से RTI के जवाब में प्रोवाइड कराए गए आंकड़े के मुताबिक यूपी में लोग 7738.76 लाख बल्क लीटर देशी मदिरा पी जाते हैं। सीधे-सीधे आंकड़े की बात करें तो यह 77 करोड़ लीटर होता है। यानी यूपी की जनसंख्या 24 करोड़ के 3 गुने से भी अधिक। यूपी में एक साल में प्रति व्यक्ति देशी शराब की खपत 3.20 लीटर है। है न कमाल की जानकारी।

यूपी की जनसंख्या से 3 करोड़ अधिक अंग्रेजी और विदेशी शराब की बोतल सिर्फ एक साल में पी जाते हैं यहां के लोग

फैक्ट्स काफी इंट्रेस्टिंग और रोचक हैं। यूपी की आबादी 24 करोड़ के आस-पास है। इसके बावजूद यहां के लोग प्रदेश की कुल जनसंख्या 24 करोड़ से 3 करोड़ अधिक यानी 27 करोड़ अंग्रेजी शराब की बोतल सिर्फ एक साल में ही गटक जाते हैं। प्रदेश की जनसंख्या से औसत निकालें तो यह आंकड़ा 1.125 बोतल प्रति व्यक्ति बैठता है। यानी यूपी का एक आदमी एक साल में 1.125 बोतल अंग्रेजी शराब पीता है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News