सीएम नीतीश कुमार कैसे बनाते हैं दोस्त और दुश्मन? बता रहे हैं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी

7
सीएम नीतीश कुमार कैसे बनाते हैं दोस्त और दुश्मन? बता रहे हैं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी

सीएम नीतीश कुमार कैसे बनाते हैं दोस्त और दुश्मन? बता रहे हैं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी

ऐप पर पढ़ें

बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों बीजेपी नेताओं से दोस्ती का खुला इजहार करने को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि मोतिहारी में महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मंच से उन्होंने जो कहा उस पर पटना में सफाई दी। सीएम ने मीडिया पर उनके भाषण को इधर उधर करके चलाने और भाजपा नेताओं पर बेमतलब की बात करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार पर हमलावर बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया है कि वे अपना दोस्त और दुश्मन कैसे बनाते हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते रहे हैं। लेकिन इन दिनों वे कब क्या बोल रहे हैं, यह समझना मुश्किल हो रहा है। इसे वे खुद समझते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार  कब किसको दोस्त बताएंगे, किसको दुश्मन कहेंगे, यह बताना मुश्किल है। बीजेपी अध्यक्ष ने ननसीहत दी कि बेहतर होगा कि वे आराम करें। उन्होंने सीएम को बीमार बताया।

इसे भी पढ़ें- महाअष्टमी पर सीएम नीतीश ने शीतला माता की उतारी आरती, नारियल फोड़ बिहार के लिए मांगा आशीर्वाद; मीडिया से कटे रहे

 

प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने में राज्य सरकार का कोई रोल नहीं है। केंद्र का पैसा लगा है। केंद्र में जब तक कांग्रेस की सरकार थी, तब तक विश्वविद्यालय के लिए एक इंच जमीन और एक रुपया नहीं मिला। जमीन राज्य सरकार ने उपलब्ध करवाया लेकिन सारा पैसा केंद्र सरकार का लगा। 

इसे भी पढ़ें- ट्रेन से चिंगारी निकलता देख गार्ड ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, कूदकर भागने लगे यात्री; मौर्य एक्सप्रेस में हादसा टला

उन्होंने कहा कि बिहार में केंद्रीय विश्वविद्यालय के तौर पर विक्रमशिला विश्वविद्यालय बनाने के लिए लगभग 600 करोड़ पड़े हुए हैं, लेकिन बिहार सरकार जमीन नहीं दे रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में एम्स के लिए जमीन नहीं मिल रही है। सड़क, विवि और एयरपोर्ट के लिए भी जमीन नहीं दी जा रही है। केवल राज करने के लिए जमीन है। जदयू से ट्यूशन लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नेताओं से ट्यूशन लेने में क्या परेशानी है। कहा, भाजपा का सिद्धांत बड़ा है और उसमें जदयू कहीं टिक नहीं पाएगा।

19 अक्टूबर को एम जी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति और बीजेपी नेता राधामोहन सिंह की मौजूदगी कहा कि बीजेपी नेताओं से उनकी दोस्ती तबतक बनी रहेगी जबतक वह जिंदा रहेंगे। पटना में 21 अक्टूबर को उन्होंने मीडिया पर बयान को चढ़ा बढ़ाकर चलाने और गलत फहमी पैदा करने का आरोप लगाया।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News