अरहर की दाल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 175 रुपए हुए रेट | Arhar dal broke all records rate become Rs 175 | Patrika News

17
अरहर की दाल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 175 रुपए हुए रेट | Arhar dal broke all records rate become Rs 175 | Patrika News


अरहर की दाल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 175 रुपए हुए रेट | Arhar dal broke all records rate become Rs 175 | Patrika News

झांसीPublished: Oct 22, 2023 06:59:44 am

झांसी में अरहर की दाल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस दाल के रेट 175 रुपए किलो हो गए हैं। लोगों की जेब पर एस्ट्रा बोझ पड़ने लगा है। अन्य दालों में दो माह पहले आए उछाल के बाद आयी गिरावट, लेकिन दाम पहले से ज्यादा।

Arhar dal

अरहर की दाल की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

भोजन की थाली का जायका बढ़ाने वाली अरहर की दाल के बढ़े दाम ने अब जेब का बजट बिगाड़ दिया है। यह दाल फुटकर बाजार में 175 रुपए किलो तक पहुंच गई है। अन्य दालों के भाव में भी तेजी आई है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सरकार ने दालों के दाम साधने की कोशिश शुरू की है, लेकिन अब तक इसके बेहतर परिणाम नजर नहीं आ रहे हैं।



Source link