दोस्त को पहले कार में घुमाया फिर चाकू से रेता गला, पैसों के लेनदेन में शुरू हुई थी कहासुनी | Rajasthan Murder News: Friend Killed His Friend After Argument Over Money Transaction | News 4 Social h3>
पावटा ग्राम भूरीभड़ाज स्थित एमडीआर रोड पर रुपए के लेन देन को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पहले कार में घुमाया। इसके बाद दोस्त का चाकू से गला रेत दिया। युवक का गंभीर हालत में जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पावटा ग्राम भूरीभड़ाज स्थित एमडीआर रोड पर रुपए के लेन देन को लेकर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पहले कार में घुमाया। इसके बाद दोस्त का चाकू से गला रेत दिया। युवक का गंभीर हालत में जयपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित और आरोपी दोनों ही बनेठी गांव के निवासी है। प्रागपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाहक थानाप्रभारी राजवीर ने बताया कि पनियाला थाने के बनेठी ग्राम निवासी आरोपी महेश गुप्ता ने गांव के राकेश कुमावत (21) को कार में बैठाकर घुमाने के लिए ले गया। आरोपी महेश अग्रवाल दोस्त राकेश कुमावत को विभिन्न रास्तों से घुमाते हुए बुधवार रात द्वारिकपुरा गांव होते हुए प्रागपुरा थाने के भूरी भडाज स्थित एमडीआर रोड के पास पहुंचा।
जमीनी विवाद में झोंपड़ी को लगाई आग, मां का बयान लेने पहुंची पुलिस तो पुत्रों ने पिया कीटनाशक
इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। महेश ने गुस्से में आकर चाकू से राकेश का गला रेत दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। राहगीर ने सड़क पर युवक को जख्मी देखकर प्रागपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल का अस्पताल में उपचार करवाया। इसके बाद चिकित्सकों ने घायल को जयपुर रैफर कर दिया। कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के तुरंत कार्रवाई के निर्देश पर घायल का पर्चा बयान लेकर आरोपी महेश गुप्ता को गांव बनेठी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर युवक को चाकू से गला रेतने की बात कही।
घर के बाहर खड़ी दादी-पोती को कार ने कुचला, दादी की दर्दनाक मौत, पोती ICU में भर्ती
हालांकि पीड़ित रुपए के लेनदेन की बात से इनकार कर रहा है। पीड़ित राकेश बीएससी द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा है। आरोपी महेश मोबाइल दुकान करता है। आरोपी और पीड़ित रोज एक दूसरे से मिलते रहते है। घायल के पिता मजदूरी करते है।
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
—दिनेश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली