13 साल की लड़की से भागकर की शादी, फिर किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहे, पकड़े जाने पर मिली ये सजा | Maintained relationship with minor like husband and wife now punished | Patrika News

4
13 साल की लड़की से भागकर की शादी, फिर किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहे, पकड़े जाने पर मिली ये सजा | Maintained relationship with minor like husband and wife now punished | Patrika News


13 साल की लड़की से भागकर की शादी, फिर किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहे, पकड़े जाने पर मिली ये सजा | Maintained relationship with minor like husband and wife now punished | Patrika News

झांसीPublished: Oct 18, 2023 08:24:29 am

झांसी में एक युवक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगे हैं। साथ ही दुष्कर्म के आरोप में उसकी जमानत खारिज हो गई है। युवक ने किराए के मकान में रहते हुए उसके साथ पत्नी की तरह रिश्ते बनाए थे।

a1

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अंजना ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। अभियोजन पक्ष की पैरवी करते हुए विशेष लोक अभियोजक नरेन्द्र कुमार खरे ने बताया कि वादी ने शाहजहांपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 7 अगस्त 2023 को सुबह 5.45 बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री को घर के बाहर से दो लड़के बहला-फुसलाकर ले गए। काफी तलाश के बाद भी जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोप-पत्र न्यायालय में पेश किया। विवेचना में आरोपी परमानन्द को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।



Source link