Rajasthan elections 2023: तो क्या CM गहलोत के बेटे वैभव को मिलेगा टिकट, सामने आया इन सीटों का नाम | Rajasthan Elections 2023: CM Gehlot son Vaibhav can contest from thi | News 4 Social

15
Rajasthan elections 2023: तो क्या CM गहलोत के बेटे वैभव को मिलेगा टिकट, सामने आया इन सीटों का नाम | Rajasthan Elections 2023: CM Gehlot son Vaibhav can contest from thi | News 4 Social

Rajasthan elections 2023: तो क्या CM गहलोत के बेटे वैभव को मिलेगा टिकट, सामने आया इन सीटों का नाम | Rajasthan Elections 2023: CM Gehlot son Vaibhav can contest from thi | News 4 Social


जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। अभी तक परिवारवाद को दूर रखने के दावे करने वाली कांग्रेस के लिए इस परिस्थिति से निकलना आसान नहीं होगा। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार कांग्रेस में परिवारवाद हावी रहने की संभावना है। दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की सूची में बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया गया है। खास बात यह है कि एक ही परिवार में दो टिकट तक दे दिए गए।

यह भी पढ़ें- ना भाजपा-ना कांग्रेस, इस बार राजस्थान में किसी दल को नहीं मिलेगा बहुमत, जानिए किसने किया ये दावा

ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को भी विधानसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है। हालांकि वे लोकसभा चुनाव में जोधपुर से केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सामने ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे। वैभव के लिए सुरक्षित सीट के रूप में बीकानेर पूर्व, हिंडोली, हवामहल, चौमूं, फलौदी व दो अन्य सीट की चर्चा है। इन सीटों पर माली के साथ अन्य ओबीसी और मुस्लिम वोटों की अच्छी खासी संख्या है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले चुनाव में जोधपुर की लोकसभा सीट से अपने बेटे वैभव को चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि चुनाव में मिली हार के बाद उन्हें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनवाया। इसके बाद दूसरी बार आरसीए का अध्यक्ष बनवाया। अब विधानसभा चुनाव में कैंपेनिंग कमेटी का मेम्बर बनाया है।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Alert: बंगाल की खाड़ी से आया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ, 48 घंटों तक चलेगा बारिश का दौरा, अलर्ट जारी

वैभव के पास नहीं खुद का मकान-प्लॉट और गाड़ी
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत ने संपत्ति घोषणा पत्र में बताया था कि उनके पास मकान, प्लॉट और वाहन नहीं है। उस वक्त वैभव के पास मात्र 75 हजार रुपए नकद थे। इसके अलावा विभिन्न बैंक खातों, बांड, डिबेंचर, शेयर, एनएसएस, ज्वेलरी व फर्नीचर के रूप में खुद के नाम कुल 95,63,949 रुपये की संपत्ति, पत्नी हिमांशी के पास 66,34,452 रुपये और बेटी काश्वनी के नाम 9,47,841 रुपए की संपत्ति होने की जानकारी दी थी। वैभव ने खुद के पास 6,35,400 रुपए के स्वर्ण आभूषषण होने, पत्नी के पास 18,97,020 रुपए के आभूषषणों के साथ पुत्री के नाम से 6,38,100 रुपए के गहनों की घोषणा की थी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News