सतनाः डिफाल्टर समितियों को खाद्य विभाग के अफसरों ने बना दिया पंजीयन केन्द्र | Food department officers made defaulter societies registration centers | Patrika News

14
सतनाः डिफाल्टर समितियों को खाद्य विभाग के अफसरों ने बना दिया पंजीयन केन्द्र | Food department officers made defaulter societies registration centers | Patrika News


सतनाः डिफाल्टर समितियों को खाद्य विभाग के अफसरों ने बना दिया पंजीयन केन्द्र | Food department officers made defaulter societies registration centers | Patrika News

सतनाPublished: Oct 13, 2023 10:04:51 am

अपने अभिलेखों का परीक्षण किए बिना नान की एनओसी पर कर दिया खेल

defalter.jpg

सतना। जिले में समर्थन मूल्य खरीदी में बड़े फर्जीवाड़े की नींव एक बार फिर से तैयार कर दी गई है। जिले के खाद्य विभाग के अफसरों ने प्रावधान के विपरीत उन समितियों को पंजीयन केन्द्र बना दिया है जिनका पुरानी देनदारी बकाया है। शार्टेज की राशि जमा नहीं होने के बाद भी इन समितियों को काम देने के लिए उपार्जन नीति के लूपहोल का फायदा उठाया गया है। मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने डीएम नान और डीएसओ से जवाब तलब किया है।



Source link