जवान बेटे के शव के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, रोने लगे मां-बाप, तब इन्होंने दिखाई मानवता | Parents did not have money for last rites of their young son | Patrika News

14
जवान बेटे के शव के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, रोने लगे मां-बाप, तब इन्होंने दिखाई मानवता | Parents did not have money for last rites of their young son | Patrika News


जवान बेटे के शव के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, रोने लगे मां-बाप, तब इन्होंने दिखाई मानवता | Parents did not have money for last rites of their young son | Patrika News

झांसीPublished: Oct 11, 2023 03:16:33 pm

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में रोते हुए मां बोली- हमारे पास नहीं पैसे, स्वयंसेवी संस्था ने कराया अंतिम संस्कार।

a2

चिता की इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

हालात ने इस कदर मजबूर किया कि जवान बेटे के शव को ले जाने की बात तो छोड़ो, उसके अन्तिम संस्कार से भी माता-पिता ने इनकार कर दिया। बेटे की मौत की खबर पाते ही मां फफक पड़ी। जब उसको शव को ले जाने की बात कही तो मां-बाप दोनों ने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह ट्रेन का टिकट खरीदकर आ सकें और शव को ले जा सके। ऐसे में रामराजा स्वयंसेवी संस्था ने अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया और आज 72 घंटे गुजर जाने के बाद शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। रायगढ़ (छत्तीसगढ़) निवासी तुकेश्वरदास (26) किसी ट्रेन में सवार होकर झांसी आ गया था।



Source link