एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दोगुने हुए स्नातक सहित पीएचडी कोर्स, बढ़ गई डिग्री कॉलेजों की संख्या | PhD courses including graduation doubled in Agriculture University | Patrika News

3
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दोगुने हुए स्नातक सहित पीएचडी कोर्स, बढ़ गई डिग्री कॉलेजों की संख्या | PhD courses including graduation doubled in Agriculture University | Patrika News


एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दोगुने हुए स्नातक सहित पीएचडी कोर्स, बढ़ गई डिग्री कॉलेजों की संख्या | PhD courses including graduation doubled in Agriculture University | Patrika News

झांसीPublished: Oct 10, 2023 09:40:48 am

झांसी में स्थित केंद्रीय एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कई कोर्सों की सीटें दो गुनी कर दी गई है। स्नातक कोर्स 3 से हुए 6, स्नातकोतर 11 से 18 व डॉक्टरल कोर्स 3 से चढ़कर हुए 9 कोर्स बढ़ने के साथ ही दोगुनी हो गई विद्यार्थियों की संख्या, नए कॉलेज के चलते बढ़े कोर्स।

a2

झांसी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी।

रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेज में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के डिग्री कोर्स में दो गुना की बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों कृषि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेज की स्थापना के चलते कैम्पस में भी कोर्स बढ़ाए गए हैं। अभी तक विश्वविद्यालय में कुल 17 कोर्स संचालित हो रहे थे, और अब यह बढ़कर 34 तक पहुंच गए हैं। इनमें मत्स्य विज्ञान, एम. टेक ऐग्रिकल्चर, चरागाह व शोध स्तर के कोर्स शामिल हुए हैं।



Source link