राजस्थान NSUI कार्यकारिणी की घोषणा, 14 महासचिव और 28 सचिव बनाए गए, देखें लिस्ट में नाम | Rajasthan NSUI Executive 14 general secretaries 28 secretaries were Announce See name in list | News 4 Social

10
राजस्थान NSUI कार्यकारिणी की घोषणा, 14 महासचिव और 28 सचिव बनाए गए, देखें लिस्ट में नाम | Rajasthan NSUI Executive 14 general secretaries 28 secretaries were Announce See name in list | News 4 Social

राजस्थान NSUI कार्यकारिणी की घोषणा, 14 महासचिव और 28 सचिव बनाए गए, देखें लिस्ट में नाम | Rajasthan NSUI Executive 14 general secretaries 28 secretaries were Announce See name in list | News 4 Social

Rajasthan NSUI : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने राजस्थान की एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। NSUI ने राजस्थान में 14 महासचिव और 28 सचिव बनाए हैं। लिस्ट में देखें इनके नाम…

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की डेट का एलान हो गया है। चुनाव 23 नवम्बर को होगा। कांग्रेस ने राजस्थान की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए अपने कील कांटे मजबूत कर लिए हैं। इसी के तहत राजस्थान NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशानुसार राजस्थानी इकाई की प्रदेश कार्यकारिणी को मंजूरी दी गई है। राजस्थान प्रदेश NSUI प्रभारी गुरजोत संधू ने सूची जारी की है। जिसमें राजस्थान NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी में 14 महासचिव और 28 सचिव बनाए गए है। राजस्थान में NSUI के इन 14 महासचिव और 28 सचिव के नाम लिस्ट में देखें।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की राजस्थानी इकाई के प्रभारी गुरजोत संधू ने जारी की सूची। प्रदेश कार्यकारिणी निम्न अनुसार घोषित की जाती है। राजस्थान में NSUI के 14 महासचिव के नाम इस प्रकार हैं। –

1. महावीर गुर्जर
2. कांता ग्वाला
3. बबलू सोलंकी
4. जितेंद्र मीणा
5. रितु बराला
6. रोहित बाना
7. धर्मवीर लांबा
8. आफताब गोरान
9. दुष्यंत शर्मा
10. ओमा चौधरी
11. गणपत पटेल
12. शिवप्रीत सिंह वारिंग
13. संजय चौधरी
14. अब्दुल फरहान।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Elections 2023 : भाजपा की पहली लिस्ट के जवाब में बसपा ने भी जारी की तीसरी लिस्ट, जानें 5 उम्मीदवारों के नाम

राजस्थान में NSUI के 28 सचिव के नाम लिस्ट में देखें।-

1- भूपेंद्र सिंह शेखावत
2- शिवराज चौहान
3- दिलखुश मीणा
4- सतीश सुंडा
5- रामलाल बिश्नोई
6- दीपक पांडे
7- उत्तम देवड़ा
8- इकबाल खान
9- राधा रमन कुंबज
10- अमान
11- रोहित जावा
12- अंकित चौधरी
13- तनिष्क लांगुरिया
14- ब्रजेश सिंह
15- लोकेश सोगरवाल
16- इब्राहिम नागोरी
17- दिलीप प्रजापत
18- ओम देवासी
19- अरविंद डामोर
20- महावीर पोसवाल
21- भैराराम पटेल
22- अमीषा मीना
23- जितेंद्र कुमार मीणा भुज
24- ईसानवीर सिंह
25- दुष्यंत जादू
26- राजकुमार
27- रामनिवास गोयल
28- सुखदेव सिलारी ।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Elections 2023 : भाजपा की पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम नहीं, चार महिलाओं को बनाया उम्मीदवार

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News