Rajasthan Elections 2023 : दिल्ली में इस बैठक के बाद कभी भी हो सकती है राजस्थान चुनाव डेट की घोषणा | Rajasthan Election date 2023 can be announced any time after this meeting in Delhi | News 4 Social h3>
Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान में चुनावी बिगुल कभी भी बज सकता है। राजस्थान में आचार संहिता पर फैसला जल्द ही आने वाला है।
राजस्थान में एक ही चरण में हो सकते हैं चुनाव
चुनाव आयोग जिस तेजी से काम कर रहा है, उससे लगता है कि राजस्थान में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। राजनीतिक पंड़ितों का मानना है कि राजस्थान में एक ही चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं। मतगणना 10-15 दिसम्बर के बीच कभी हो सकती है।
Rajasthan Elections : राजस्थान में भी उम्मीदवारों को लेकर चौंका सकती है भाजपा, इस दिन आ सकती है कांग्रेस-भाजपा की पहली सूची
20 अक्टूबर के आस-पास आएगी पहली लिस्ट
राजस्थान की दोनों अहम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस ने लगातार रणनीति बना रही है। उम्मीदवारों की पहली सूची भी अब नवरात्र के बाद 20 अक्टूबर के आस-पास ही आने की संभावना दिख रही है। प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक समन्वयक सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में शुक्रवार को वॉर रूम में होगी।
कोई टिकट पाने की चाह में तो कोई बचाने की जुगत में
राजस्थान विधानसभा चुनाव की सियासी पिच पर इस बार बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता किस्मत आजमाने का दम भर रहे हैं। टिकट के दावेदार किसी भी शीर्ष नेता को नहीं छोड़ रहे हैं। जयपुर से दिल्ली की दौड़ अब नागपुर तक पहुंच गई है। कोई टिकट पाने की चाह में तो कोई बचाने की जुगत में है। कद्दावर नेताओं का रूट भी अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय की तरफ से गुजर रहा है।
जोधपुर में PM Modi कांग्रेस पर गरजे, बोले – लाल डायरी में है भ्रष्टाचार की काली करतूत, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें