Bihar Top 10 News: जाति गणना रिपोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कैमूर में बाढ़ का कहर h3>
Bihar Top 10 News Today: नीतीश सरकार द्वारा जारी जाति गणना रिपोर्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कैमूर जिले में बाढ़ से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है, अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। जाति गणना पर बिहार में सियासत जारी है। जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को इसका विरोध नहीं करने की नसीहत दी है। शिक्षा विभाग ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के वीसी, रजिस्ट्रार समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीजीपी आरएस भट्टी को पटना हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में तलब किया है। बिहार में भारी बारिश का दौर थम गया है, अगले हफ्ते मॉनसून की विदाई संभव है। शुक्रवार 6 अक्टूबर 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
जातीय गणना रिपोर्ट से धर्म-जाति की गिनती बताना सही या गलत, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
जाति गणना के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई होगी। नीतीश सरकार द्वारा जाति गणना की रिपोर्ट में धर्म और जातियों के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर शुक्रवार को हियरिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगा कि बिहार में जाति गणना के आंकड़े सार्वजनिक करने का फैसला सही है या गलत। पूरी खबर पढ़ें।
कैमूर में बाढ़ से तबाही, दो लोगों की मौत, सैकड़ों एकड़ फसल तबाह
कैमूर-रोहतास की सीमा पर स्थित दुर्गावती जलाशय का पानी दुर्गावती नदी में छोड़ने से कैमूर के मैदानी इलाकों में भारी तबाही मच गई है। नदी का पानी ओवरफ्लो कर सोन नहर के रास्ते मोहनियां शहर में भी घुस गया है। साथ ही, रामपुर और कुदरा के इलाकों भी पानी फैल गया है। पानी में फंसने से जहां मोहनियां में एक युवक की मौत हो गई, वहीं बहू को प्रसव कराने के लिए पीएचसी में लेकर आई सास की देनवा नदी की धार में बह जाने से बुधवार की शाम मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें।
नीतीश को फिर राज्यपाल से भिड़ाने चले केके पाठक? बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत 4 पर केस
नीतीश सरकार का शिक्षा विभाग और राजभवन फिर से आमने-सामने हो सकते हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, जिससे नीतीश सरकार और राज्यपाल के बीच तकरार बढ़ सकती है। केके पाठक के शिक्षा विभाग की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी और रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
BJP सांसद तय ना करें विधायक, MLA ना बताएं MP कैंडिडेट के नाम; जेपी नड्डा का साफ संदेश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार प्रवास के दौरान पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बैठक की। इसमें नड्डा ने पार्टी के कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बीजेपी के विधायकों और सासंदों को सख्त लहजे में संदेश दिया कि वे खुद से चुनाव में प्रत्याशी तय नहीं करें। यह काम पार्टी संगठन का है। पार्टी आलाकमान की ओर से ही टिकट बांटे जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार DGP आरएस भट्टी पटना हाईकोर्ट में तलब, जमुई से जुड़ा है अवमानना का ये केस
पटना हाई कोर्ट ने 3 साल पुराने एक मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर डीजीपी बिहार को सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है। मामला जमुई जिले का है जो पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित है। एक लोन देने के मामले में नियमों की अनदेखी की गई थी। न्यायालय में याचिका दायर किए जाने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया था। लेकिन, कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। पूरी खबर पढ़ें।
एक्सीडेंट के घायलों की गोल्डन ऑवर में इलाज की तैयारी, 11 ट्रॉमा सेंटर दशहरा तक चालू होंगे
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) के किनारे अवस्थित 11 अस्पतालों में जल्द ही ट्रॉमा एवं इमरजेंसी सेवाएं बहाल हो जाएगी। ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए रोडमैप तैयार हो गया है। चिह्नित अस्पतालों में दुर्गापूजा तक एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स, एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे। खगड़िया के महेशखूंट को छोड़ बाकी 10 ट्रॉमा सेंटर को दुर्गापूजा तक चालू कर लिया जाएगा। इनके चालू होने से गोल्डन ऑवर में मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने से उनकी जान बच सकती है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में डेंगू से मौत का सिलसिला जारी, बेगूसराय के दो मरीजों की पटना में मौत
बेगूसराय जिले में डेंगू से दो मरीजों की मौत हो गयी। एक मृतक लोहियानगर का तो दूसर बलिया इलाके का। दोनों की मौत पटना में इलाज के दौरान हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलावार डेंगू से मौत की भेजी गयी रिपोर्ट में दो मौत बेगूसराय से है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में आफत की बारिश, कई नदियां खतरे के निशान के पार; अलर्ट जारी
नेपाल और बिहार के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के बाद उत्तर बिहार की नदियों में उफान है। सोन नदी में गुरुवार को इस साल का रिकॉर्ड जलस्तर रहा। बीती रात नार्थ कोयल नदी के मोहम्मदगंज बराज पर भी इस साल का रिकॉर्ड पानी आया। कोसी, पुनपुन, दुर्गावती और भूतही नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी है, वहीं अगले 24 घंटे में गंडक के भी खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने की आशंका है। वैशाली में बाया और भागलपुर में घोघा नदी पहले ही खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। पूरी खबर पढ़ें।
औरंगाबाद : ट्रक पलटने के बाद हंगामा, नेशनल हाइवे पर 10 किमी लंबा जाम
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर शंकरपुर के समीप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गड्ढे में ट्रक पलटने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने रोड की मरम्मत की मांग को लेकर हंगामा किया है। एनएच पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए छात्र वापस लौटे
बीआरए बिहार विवि में पीजी, वोकेशनल और एमएड की परीक्षा देने आए छात्र शुक्रवार को बिना परीक्षा दिए वापस हो गए। कुलपति पर एफआईआर के विरोध में गुरुवार रात सभी परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें परीक्षा स्थगित होने की जानकारी विवि से नहीं दी गयी थी। परीक्षा देने आए छात्रों में कई मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज जैसे दूर दराज के इलाकों के थे। परीक्षा केंद्र पर पहुंची छात्राओं ने कहा कि विवि को परीक्षा स्थगित करनी थी तो पहले सूचना देनी चाहिए थी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top 10 News Today: नीतीश सरकार द्वारा जारी जाति गणना रिपोर्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कैमूर जिले में बाढ़ से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है, अब तक दो लोगों की मौत की खबर है। जाति गणना पर बिहार में सियासत जारी है। जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को इसका विरोध नहीं करने की नसीहत दी है। शिक्षा विभाग ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के वीसी, रजिस्ट्रार समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीजीपी आरएस भट्टी को पटना हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में तलब किया है। बिहार में भारी बारिश का दौर थम गया है, अगले हफ्ते मॉनसून की विदाई संभव है। शुक्रवार 6 अक्टूबर 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
जातीय गणना रिपोर्ट से धर्म-जाति की गिनती बताना सही या गलत, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
जाति गणना के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई होगी। नीतीश सरकार द्वारा जाति गणना की रिपोर्ट में धर्म और जातियों के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर शुक्रवार को हियरिंग होगी। सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगा कि बिहार में जाति गणना के आंकड़े सार्वजनिक करने का फैसला सही है या गलत। पूरी खबर पढ़ें।
कैमूर में बाढ़ से तबाही, दो लोगों की मौत, सैकड़ों एकड़ फसल तबाह
कैमूर-रोहतास की सीमा पर स्थित दुर्गावती जलाशय का पानी दुर्गावती नदी में छोड़ने से कैमूर के मैदानी इलाकों में भारी तबाही मच गई है। नदी का पानी ओवरफ्लो कर सोन नहर के रास्ते मोहनियां शहर में भी घुस गया है। साथ ही, रामपुर और कुदरा के इलाकों भी पानी फैल गया है। पानी में फंसने से जहां मोहनियां में एक युवक की मौत हो गई, वहीं बहू को प्रसव कराने के लिए पीएचसी में लेकर आई सास की देनवा नदी की धार में बह जाने से बुधवार की शाम मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें।
नीतीश को फिर राज्यपाल से भिड़ाने चले केके पाठक? बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत 4 पर केस
नीतीश सरकार का शिक्षा विभाग और राजभवन फिर से आमने-सामने हो सकते हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है, जिससे नीतीश सरकार और राज्यपाल के बीच तकरार बढ़ सकती है। केके पाठक के शिक्षा विभाग की ओर से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी और रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
BJP सांसद तय ना करें विधायक, MLA ना बताएं MP कैंडिडेट के नाम; जेपी नड्डा का साफ संदेश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार प्रवास के दौरान पार्टी के विधायकों और सांसदों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बैठक की। इसमें नड्डा ने पार्टी के कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बीजेपी के विधायकों और सासंदों को सख्त लहजे में संदेश दिया कि वे खुद से चुनाव में प्रत्याशी तय नहीं करें। यह काम पार्टी संगठन का है। पार्टी आलाकमान की ओर से ही टिकट बांटे जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार DGP आरएस भट्टी पटना हाईकोर्ट में तलब, जमुई से जुड़ा है अवमानना का ये केस
पटना हाई कोर्ट ने 3 साल पुराने एक मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर डीजीपी बिहार को सदेह उपस्थित होने का आदेश दिया है। मामला जमुई जिले का है जो पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित है। एक लोन देने के मामले में नियमों की अनदेखी की गई थी। न्यायालय में याचिका दायर किए जाने पर कार्रवाई का आदेश दिया गया था। लेकिन, कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। पूरी खबर पढ़ें।
एक्सीडेंट के घायलों की गोल्डन ऑवर में इलाज की तैयारी, 11 ट्रॉमा सेंटर दशहरा तक चालू होंगे
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) के किनारे अवस्थित 11 अस्पतालों में जल्द ही ट्रॉमा एवं इमरजेंसी सेवाएं बहाल हो जाएगी। ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए रोडमैप तैयार हो गया है। चिह्नित अस्पतालों में दुर्गापूजा तक एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स, एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिए जाएंगे। खगड़िया के महेशखूंट को छोड़ बाकी 10 ट्रॉमा सेंटर को दुर्गापूजा तक चालू कर लिया जाएगा। इनके चालू होने से गोल्डन ऑवर में मरीजों को इलाज की सुविधा मिलने से उनकी जान बच सकती है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में डेंगू से मौत का सिलसिला जारी, बेगूसराय के दो मरीजों की पटना में मौत
बेगूसराय जिले में डेंगू से दो मरीजों की मौत हो गयी। एक मृतक लोहियानगर का तो दूसर बलिया इलाके का। दोनों की मौत पटना में इलाज के दौरान हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलावार डेंगू से मौत की भेजी गयी रिपोर्ट में दो मौत बेगूसराय से है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में आफत की बारिश, कई नदियां खतरे के निशान के पार; अलर्ट जारी
नेपाल और बिहार के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के बाद उत्तर बिहार की नदियों में उफान है। सोन नदी में गुरुवार को इस साल का रिकॉर्ड जलस्तर रहा। बीती रात नार्थ कोयल नदी के मोहम्मदगंज बराज पर भी इस साल का रिकॉर्ड पानी आया। कोसी, पुनपुन, दुर्गावती और भूतही नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गयी है, वहीं अगले 24 घंटे में गंडक के भी खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने की आशंका है। वैशाली में बाया और भागलपुर में घोघा नदी पहले ही खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। पूरी खबर पढ़ें।
औरंगाबाद : ट्रक पलटने के बाद हंगामा, नेशनल हाइवे पर 10 किमी लंबा जाम
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर शंकरपुर के समीप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गड्ढे में ट्रक पलटने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने रोड की मरम्मत की मांग को लेकर हंगामा किया है। एनएच पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। इससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए छात्र वापस लौटे
बीआरए बिहार विवि में पीजी, वोकेशनल और एमएड की परीक्षा देने आए छात्र शुक्रवार को बिना परीक्षा दिए वापस हो गए। कुलपति पर एफआईआर के विरोध में गुरुवार रात सभी परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें परीक्षा स्थगित होने की जानकारी विवि से नहीं दी गयी थी। परीक्षा देने आए छात्रों में कई मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज जैसे दूर दराज के इलाकों के थे। परीक्षा केंद्र पर पहुंची छात्राओं ने कहा कि विवि को परीक्षा स्थगित करनी थी तो पहले सूचना देनी चाहिए थी।