World Cup 2023 Captains Day LIVE: कैप्टेंस डे सेरेमनी हुई शुरू, जानिए किसने क्या कहा h3>
ऐप पर पढ़ें
आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 का आगाज 5 अक्टूबर (गुरुवार) से होने जा रहा है। पहला मैच अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले आज यानी बुधवार को अहमदाबाद में कैप्टेंस डे सेरेमनी हो रही है। इस कार्यक्रम में सभी 10 टीमों के कप्तानों से चर्चा हो रही है। रोहित शर्मा, बाबर आजम, पैट कमिंस, जोस बटलर और केन विलियमसन पर सभी की नजरें हैं। रवि शास्त्री और इयोन मॉर्गन कप्तानों से बात कर रहे हैं। बता दें कि टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 48 मैच का आयोजन होगा। यह मैच भारत के 10 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
सभी 10 टीमों के कप्तान– भारत: रोहित शर्मा, पाकिस्तान: बाबर आजम, इंग्लैंड: जोस बटलर, ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस, न्यूजीलैंड: केन विलियमसन, श्रीलंका: दासुन शनाका, बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स।
World Cup 2023 Captains Day LIVE Updates
– भारत के वर्ल्ड कप से पहले दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। रोहित शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”हम उन दिनों में छुट्टी मिलने से खुश थे। हम पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने एशिया कप में 4 मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच खेले। हम जानते हैं कि हम कहां हैं। मैं उन दो मैचों को खेलना पसंद करता लेकिन जब मौसम भारत के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक अलग हो तो मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।”
– कंगारू कप्तान पैट कमिंस बोले- ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ वर्षों में वनडे वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार भी ऐसा ही करने की उम्मीद है: ऑस्ट्रेलिया कप्तान।
– पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, ”भारत पहुंचने के बाद हैदराबाद में हमें जिस तरह का स्वागत मिला, उसकी हमें उम्मीद नहीं थी। हमारी बहुच अच्छी मेहमाननवाजी हुई। हमें बिलकुल यहां घर जैसा लगा।”
– चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के कप्तान आ चुके हैं। रवि शास्त्री ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के कप्तानों का स्वागत करने से पहले रोहित शर्मा और बाबर आजम का स्वागत किया।
– टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री पर आ चुके हैं। शास्त्री सभी 10 कप्तानों का स्वागत कर रहे हैं। सबसे पहले नीदरलैंड और अफगानिस्तान के कप्तान आए।
ऐप पर पढ़ें
आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 का आगाज 5 अक्टूबर (गुरुवार) से होने जा रहा है। पहला मैच अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले आज यानी बुधवार को अहमदाबाद में कैप्टेंस डे सेरेमनी हो रही है। इस कार्यक्रम में सभी 10 टीमों के कप्तानों से चर्चा हो रही है। रोहित शर्मा, बाबर आजम, पैट कमिंस, जोस बटलर और केन विलियमसन पर सभी की नजरें हैं। रवि शास्त्री और इयोन मॉर्गन कप्तानों से बात कर रहे हैं। बता दें कि टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 48 मैच का आयोजन होगा। यह मैच भारत के 10 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।
सभी 10 टीमों के कप्तान– भारत: रोहित शर्मा, पाकिस्तान: बाबर आजम, इंग्लैंड: जोस बटलर, ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस, न्यूजीलैंड: केन विलियमसन, श्रीलंका: दासुन शनाका, बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स।
World Cup 2023 Captains Day LIVE Updates
– भारत के वर्ल्ड कप से पहले दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। रोहित शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”हम उन दिनों में छुट्टी मिलने से खुश थे। हम पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने एशिया कप में 4 मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच खेले। हम जानते हैं कि हम कहां हैं। मैं उन दो मैचों को खेलना पसंद करता लेकिन जब मौसम भारत के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक अलग हो तो मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता।”
– कंगारू कप्तान पैट कमिंस बोले- ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ वर्षों में वनडे वर्ल्ड कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार भी ऐसा ही करने की उम्मीद है: ऑस्ट्रेलिया कप्तान।
– पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, ”भारत पहुंचने के बाद हैदराबाद में हमें जिस तरह का स्वागत मिला, उसकी हमें उम्मीद नहीं थी। हमारी बहुच अच्छी मेहमाननवाजी हुई। हमें बिलकुल यहां घर जैसा लगा।”
– चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के कप्तान आ चुके हैं। रवि शास्त्री ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के कप्तानों का स्वागत करने से पहले रोहित शर्मा और बाबर आजम का स्वागत किया।
– टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री पर आ चुके हैं। शास्त्री सभी 10 कप्तानों का स्वागत कर रहे हैं। सबसे पहले नीदरलैंड और अफगानिस्तान के कप्तान आए।