Bihar Top 10 News: लैंड फॉर जॉब केस में लालू-राबड़ी, तेजस्वी को जमानत, 16 Oct को अगली सुनवाई, मुजफ्फरपुर में NRI की पत्नी का मर्डर

18
Bihar Top 10 News: लैंड फॉर जॉब केस में लालू-राबड़ी, तेजस्वी को जमानत, 16 Oct को अगली सुनवाई, मुजफ्फरपुर में NRI की पत्नी का मर्डर

Bihar Top 10 News: लैंड फॉर जॉब केस में लालू-राबड़ी, तेजस्वी को जमानत, 16 Oct को अगली सुनवाई, मुजफ्फरपुर में NRI की पत्नी का मर्डर

Bihar Top 10 News: लैंड फॉर जॉब घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू फैमिली को बड़ी राहत मिली है। लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को कोर्ट ने जमानत दे दी है। वहीं दिल्ली पहुंचे लालू यादव ने कहा कि जातीय गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ेगा। पटना हाईकोर्ट ने कोचिंग संस्थानों को राहत देते हुए केके पाठक के आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कोचिंग पर रोक थी। बेतिया में जमीन विवाद में बेटे ने मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी है। मरीजों की संख्या 7 हजार के पार चली गई है। 4 अक्टूबर 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िए। 

लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार को राहत; तेजस्वी, राबड़ी, मीसा भारती सभी को मिली जमानत

जमीन के बदले नौकरी घोटाले (लैंड फॉर जॉब केस) में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर सुनवाई करते हुए सभी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती को जमानत दे दी है। मामले का ट्रायल 16 अक्टूबर से शुरू होगा।अब पूरी खबर पढ़िए

लालू का आरक्षण बढ़ाने का ऐलान, जातीय गणना की संख्या के अनुपात में बढ़ेगा कोटा

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जातीय गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा। लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार देर रात पटना से दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा कि बिहार में हम लोगों जातीय गणना कराई है। यह अब पूरे देश में होनी चाहिए। इससे पूरे देश के गरीबों को, दलितों को लाभ होगा, सबको वाजिब हक मिलेगा।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में बढ़ेगा आरक्षण का कोटा? जातीय गणना पर सर्वदलीय बैठक में महागठबंधन के दलों ने कर दी है मांग

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना में सर्वदलीय बैठक में नौ प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों को वाम दलों सहित महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों के साथ जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट के तहत एकत्र आंकड़ों के आधार पर सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम करने का आश्वासन दिया। कमजोर और वंचित वर्ग के लिए कोटा बढ़ाने की वकालत करते हुए विपक्षी भाजपा ने जाति सर्वेक्षण को ‘जल्दबाजी’ में की गई कवायद बताया।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार जातीय गणना रिपोर्ट से बीजेपी गदगद है, सम्राट चौधरी ने बताया इसमें कितने परसेंट भाजपा समर्थक

बिहार में जातीय गणना रिपोर्ट के जारी होते ही सियासत गर्मा गई है। बीजेपी लगातार जातीय गणना पर सवाल उठा रही है। आज पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से नीतीश सरकार को घेरा। और जातीय गणना रिपोर्ट को आधा-अधूरा और जाति आंकड़ों से खिलवाड़ करार दिया। साथ ही पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। 

अब पूरी खबर पढ़िए

अब ललन सिंह ने दोमुंहा सांप किसे कहा? बीजेपी पर भी खूब बरसे, कहा- देश की मांग है जाति जनगणना

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन ने जाति जनगणना को देश की मांग बताया है। और कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार ने जातीय गणना को रोकने के लिए कई रुकावटें पैदा की। षड़यंत्र रचे गए, नीतीश सरकार जातीय गणना कराने में सफल रही। इस दौरान उन्होने बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी छपास रोग से ग्रसित हैं, दोमुंहा सांप से तुलना करते हुए ललन सिंह ने कहा कि आज हमने दोमुंहा सांप जैसे लोगों का भी बयान देखा है। अब पूरी खबर पढ़िए

पटना हाईकोर्ट से कोचिंग संस्थानों को राहत, केके पाठक के आदेश पर लगाई रोक

पटना हाईकोर्ट ने राज्य में कोचिंग संस्थानों के सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित नहीं करने के शिक्षा विभाग के आदेश पर रोक लगा दी है। साथ ही राज्य सरकार को जवाबी हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की एकलपीठ ने मंगलवार को यह अंतरिम आदेश जारी किया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 31 जुलाई को स्कूल के समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कोचिंग संस्थानों का संचालन नहीं करने का आदेश जारी किया था। आदेश का पालन कराने का जिम्मा डीएम को मिला था। कोचिंग संस्थानों ने इस आदेश की वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

नक्सलियों ने राजद नेता से मांगी 10 लाख की रंगदारी, घर की खिड़की पर लटका मिला पत्र 

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना के फकुली ओपी के मनकौली निवासी राजद नेता व पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रदीप राय को नक्सली संगठन ने पत्र भेजकर जान बख्शने के एवज 10 लाख रुपये की लेवी मांगी है। लेवी दो किस्तों में देने को कहा गया है। पत्र मिलने के बाद राजद नेता ने फकुली ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं देर रात दरवाजे पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है।10 साल पहले 24 जून 2013 को प्रदीप राय के घर पर नक्सली संगठन ने हमला किया था। इसमें उनके पुत्र और भाई की हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों के जुटने और पुलिस के पहुंचने के कारण प्रदीप राय बच गए थे।


8 दिन बाद दफ्तर लौटे केके पाठक, 70 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती का लिया अपडेट

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 8 दिन के बाद मंगलवार को दफ्तर लौट गए। वे पिछले हफ्ते चार दिन की छुट्टी लेकर दिल्ली गए थे। सप्ताहभर से विभाग नहीं आने को लेकर कई तरह की चर्चा विभाग के पदाधिकारियों-कर्मियों और शिक्षकों के बीच चल रही थी, जिसपर अब विराम लग गया है। केके पाठक ने मंगलवार को कार्यालय आते ही आगामी 70 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक बहाली की तैयारी के बारे में जानकारी ली।अब पूरी खबर पढ़िए


जमीन विवाद में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, पत्नी पर भड़काने का आरोप

बेतिया जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र के ओझवलिया में मंगलवार सुबह एक कट्टा जमीन के विवाद में बड़े पुत्र संतोष चौधरी ने मां पानमति देवी (60) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बेटे की पिटाई से पानमति बेहोश हो गई। परिजन उसे सीएचसी ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया। अस्पताल से निकलते समय ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है। आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।अब पूरी खबर पढ़िए

पटना में डेंगू से 15 महीने की बच्ची की मौत, बिहार में मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के पार

बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में डेंगू बुखार की चपेट में आने से 15 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का नाम पीहू था। डेंगू से पीड़ित होने के बाद उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वह नालंदा जिले की रहने वाली थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं, बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 7 हजार के पार कर गया है। अब पूरी खबर पढ़िए

 


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News