ट्रेन से पकड़े गए कछुआ तस्कर, 955 बच्चे बरामद | tortoise smugglers caught from train 955 children recovered | Patrika News h3>
झांसीPublished: Oct 02, 2023 07:59:14 am
झांसी से हुए थे ट्रेन में सवार, सीनियर डीसीएम (द्वितीय) के समन्वय ने पकड़वाए आधा दर्जन वन्य जीव तस्कर। इस मामले में अलग-अलग जगहों से 6 तस्करों को भी पकड़ा गया। इनमें दो तस्कर झांसी से जीटी एक्सप्रेस में सवार हुए थे।
झांसी में पकड़े गए कछुआ के बच्चे।
डीआरआइ ने वन्यजीवों के अवैध व्यापार के खिलाफ की गई कार्यवाही में जीटी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन से तस्करी कर ले जाए जा रहे कछुओं के 955 बच्चो को बचा लिया गया। इस मामले में अलग-अलग जगहों से 6 तस्करों को भी पकड़ा गया। इनमें दो तस्कर झांसी से जीटी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। ऑपरेशन ‘कच्छप’ के तहत हुई इस बड़ी कार्यवाही में झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम- 2 ने समन्वय बनाते हुए तस्करों को गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्व अभिसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने कल नागपुर, भोपाल और चेन्नई में गंगा में रहने वाले विभिन्न प्रजातियों के कछुओं के 955 जीवित बच्चों के साथ 6 तस्करों को पकड़ा था।
झांसीPublished: Oct 02, 2023 07:59:14 am
झांसी से हुए थे ट्रेन में सवार, सीनियर डीसीएम (द्वितीय) के समन्वय ने पकड़वाए आधा दर्जन वन्य जीव तस्कर। इस मामले में अलग-अलग जगहों से 6 तस्करों को भी पकड़ा गया। इनमें दो तस्कर झांसी से जीटी एक्सप्रेस में सवार हुए थे।
झांसी में पकड़े गए कछुआ के बच्चे।
डीआरआइ ने वन्यजीवों के अवैध व्यापार के खिलाफ की गई कार्यवाही में जीटी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन से तस्करी कर ले जाए जा रहे कछुओं के 955 बच्चो को बचा लिया गया। इस मामले में अलग-अलग जगहों से 6 तस्करों को भी पकड़ा गया। इनमें दो तस्कर झांसी से जीटी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। ऑपरेशन ‘कच्छप’ के तहत हुई इस बड़ी कार्यवाही में झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम- 2 ने समन्वय बनाते हुए तस्करों को गिरफ्तार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्व अभिसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने कल नागपुर, भोपाल और चेन्नई में गंगा में रहने वाले विभिन्न प्रजातियों के कछुओं के 955 जीवित बच्चों के साथ 6 तस्करों को पकड़ा था।