30 सितंबर तक जमा होंगे 2 हजार के नोट, डाकघर में 44 लाख कीमत के जमा हो चुके गुलाबी रुपए | 2 thousand rupee notes will be deposited till 30th September | Patrika News h3>
झांसीPublished: Sep 30, 2023 08:58:42 am
झांसी डाकघर में अब तक 44 लाख से अधिक कीमत के गुलाबी नोट जमा हो चुके हैं। शनिवार को जमा करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद इनका कोई भी उपयोग नहीं हो पाएगा।
झांसी प्रधान डाकघर।
सिर्फ शनिवार का दिन और बचा है, जिसके बाद 2 हजार के गुलाबी नोट रद्दी का महज एक टुकड़ा बनकर रह जाएंगे। झांसी में अब तक लगभग सवा तीन लाख 2 हजार के नोट जमा हो चुके हैं, जबकि डाकघरों में भी 44.5 लाख कीमत के गुलाबी नोट जमा हुए हैं। आखिरी तारीख देखते हुए डाक विभाग ने प्रत्येक डाकघर से नोट इकट्ठा कर लिए गए हैं, जिन्हें शनिवार को बैंक में जमा कराया जाएगा।
झांसीPublished: Sep 30, 2023 08:58:42 am
झांसी डाकघर में अब तक 44 लाख से अधिक कीमत के गुलाबी नोट जमा हो चुके हैं। शनिवार को जमा करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद इनका कोई भी उपयोग नहीं हो पाएगा।
झांसी प्रधान डाकघर।
सिर्फ शनिवार का दिन और बचा है, जिसके बाद 2 हजार के गुलाबी नोट रद्दी का महज एक टुकड़ा बनकर रह जाएंगे। झांसी में अब तक लगभग सवा तीन लाख 2 हजार के नोट जमा हो चुके हैं, जबकि डाकघरों में भी 44.5 लाख कीमत के गुलाबी नोट जमा हुए हैं। आखिरी तारीख देखते हुए डाक विभाग ने प्रत्येक डाकघर से नोट इकट्ठा कर लिए गए हैं, जिन्हें शनिवार को बैंक में जमा कराया जाएगा।