सांसदों को टिकट देने पर मैहर विधायक का बीजेपी पर तंज कहा बूढ़ों को टिकट युवा दरी बिछाएं यही है मोदी का यंग इंडिया | Maihar MLA congratulated BJP on being denied ticket | Patrika News

12
सांसदों को टिकट देने पर मैहर विधायक का बीजेपी पर तंज कहा बूढ़ों को टिकट युवा दरी बिछाएं यही है मोदी का यंग इंडिया | Maihar MLA congratulated BJP on being denied ticket | Patrika News


सांसदों को टिकट देने पर मैहर विधायक का बीजेपी पर तंज कहा बूढ़ों को टिकट युवा दरी बिछाएं यही है मोदी का यंग इंडिया | Maihar MLA congratulated BJP on being denied ticket | Patrika News

सतनाPublished: Sep 27, 2023 12:37:39 am

भाजपा बूढ़े सांसदों व केन्द्रीय मंत्रियों को विस चुनाव लड़ा सकती है फिर मुरली,आडवाणी से किनारा क्यों-नारायण

Maihar MLA congratulated BJP on being denied ticket

टिकट कटने पर मैहर विधायक ने दी भाजपा को बधाई

सतना। भाजपा केन्द्रीय संगठन द्वारा सोमवार देर शाम जारी की गई गई विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची में मैहर विधानसभा से वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी को दरकिनार कर कांग्रेस से भाजपा में आए श्रीकांत को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। मैहर से टिकट कटने पर वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टिकट काटने के लिए भाजपा को बधाई दी है।
उन्होंने सीनियर सांसदों को टिकट दिए जाने पर मोदी जी के यंग इंडिया मिशन पर भी सवाल उठाए हैं। नारायण ने कहा की भाजपा सांसद विधायक का चुनाव लड़ेगे और विधायक सरपंच का। पार्टी ने बूढे सांसदों को विधायकी का टिकट देकर यूवा के रूप में अवतरित किया है। ऐसा कर भाजपा ने युवाओं को यह संदेश दिया है कि वह पार्टी में दरी विछाने की योग्यता ही रखते है और आगे भी यही कार्य करेगे।



Source link