मनरेगा में 1991 महिलाएं कर रहीं वनपोषक का काम h3>
मनरेगा में 1991 महिलाएं कर रहीं वनपोषक का काम
चालू माह तक मनरेगा से 50 लाख कार्य दिवस सृजित
जिला समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की हुई समीक्षा
फोटो:
सांसद : कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिला समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी कुमारी, अधिकारी व प्रतिनिधि।
बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि।
सोमवार को हरदेव भवन में जिला समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता व डीएम शशांक शुंभकर की मौजूदगी में हुई। बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। पीपीटी के जरिये योजनाओं की जानकारी सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. सुनील कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी कुमारी व अन्य प्रतिनिधियों को दिया गया। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, लोहिया स्वच्छता, सांसद ग्राम योजना, फसल बीमा, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, स्मार्ट सिटी, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, सांसद क्षेत्र विकास समेत अन्य योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की गयी। मनरेगा के संबंध में बताया गया कि अमृत सरोवरों के लिए निर्धारित 75 के लक्ष्य के विरुद्ध 74 सरोवरों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। सितंबर तक 50 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। पौधरोपण की 2232 यूनिट के माध्यम से 4.72 लाख पौधे रोपे गये। रखरखाव के लिए 3779 वनपोषक तैनात किये गये हैं। इनमें 1991 महिलाएं हैं। मनरेगा से जिले में 80 नए आंगनबाड़ी केंद्र, 44 कचरा प्रबंधन इकाई, 15 तालाबों का सौंदर्यीकरण, 48 खेल मैदान, मनरेगा पार्क, 54 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण, 39 चेकडैम, 19 पुराने आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार किया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि 587 प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर निगम बिहार शरीफ में 1238 स्वीकृति प्राप्त लाभुकों में से 788 लाभुकों का आवास पूर्ण हुआ है। नगर परिषद हिलसा में स्वीकृति प्राप्त 340 लाभुकों में से 28 का आवास निर्माण पूर्ण हुआ है। नगर परिषद इसलामपुर में 156 स्वीकृत आवासों में 53 पूर्ण हुआ है। नगर परिषद राजगीर में 117 स्वीकृत आवासों में 78 पूर्ण हुआ है। नगर पंचायत सिलाव में 666 स्वीकृत आवासों में 140 पूर्ण किया गया है।
स्मार्ट सिटी से 22योजनाएं पूर्ण:
स्मार्ट सिटी से 143.15 करोड़ रुपये की लागत से 22 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है। 644.18 करोड़ रुपये लागत की 11 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। 133.46 करोड़ लागत की सात योजनाएं निविदा की प्रक्रिया में हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 205 सड़कों में से 196 का कार्य पूर्ण किया गया है। नौ के कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में डीडीसी वैभव श्रीवास्तव समेत जिलास्तरीय सभी अधिकारी मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
मनरेगा में 1991 महिलाएं कर रहीं वनपोषक का काम
चालू माह तक मनरेगा से 50 लाख कार्य दिवस सृजित
जिला समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की हुई समीक्षा
फोटो:
सांसद : कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिला समन्वय व अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी कुमारी, अधिकारी व प्रतिनिधि।
बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि।
सोमवार को हरदेव भवन में जिला समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता व डीएम शशांक शुंभकर की मौजूदगी में हुई। बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। पीपीटी के जरिये योजनाओं की जानकारी सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. सुनील कुमार, जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी कुमारी व अन्य प्रतिनिधियों को दिया गया। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, लोहिया स्वच्छता, सांसद ग्राम योजना, फसल बीमा, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, स्मार्ट सिटी, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, सांसद क्षेत्र विकास समेत अन्य योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की गयी। मनरेगा के संबंध में बताया गया कि अमृत सरोवरों के लिए निर्धारित 75 के लक्ष्य के विरुद्ध 74 सरोवरों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। सितंबर तक 50 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। पौधरोपण की 2232 यूनिट के माध्यम से 4.72 लाख पौधे रोपे गये। रखरखाव के लिए 3779 वनपोषक तैनात किये गये हैं। इनमें 1991 महिलाएं हैं। मनरेगा से जिले में 80 नए आंगनबाड़ी केंद्र, 44 कचरा प्रबंधन इकाई, 15 तालाबों का सौंदर्यीकरण, 48 खेल मैदान, मनरेगा पार्क, 54 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण, 39 चेकडैम, 19 पुराने आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार किया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि 587 प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर निगम बिहार शरीफ में 1238 स्वीकृति प्राप्त लाभुकों में से 788 लाभुकों का आवास पूर्ण हुआ है। नगर परिषद हिलसा में स्वीकृति प्राप्त 340 लाभुकों में से 28 का आवास निर्माण पूर्ण हुआ है। नगर परिषद इसलामपुर में 156 स्वीकृत आवासों में 53 पूर्ण हुआ है। नगर परिषद राजगीर में 117 स्वीकृत आवासों में 78 पूर्ण हुआ है। नगर पंचायत सिलाव में 666 स्वीकृत आवासों में 140 पूर्ण किया गया है।
स्मार्ट सिटी से 22योजनाएं पूर्ण:
स्मार्ट सिटी से 143.15 करोड़ रुपये की लागत से 22 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है। 644.18 करोड़ रुपये लागत की 11 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। 133.46 करोड़ लागत की सात योजनाएं निविदा की प्रक्रिया में हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 205 सड़कों में से 196 का कार्य पूर्ण किया गया है। नौ के कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में डीडीसी वैभव श्रीवास्तव समेत जिलास्तरीय सभी अधिकारी मौजूद थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।