जेडीयू के प्रकोष्ठ अध्यक्षों-प्रवक्ताओं संग नीतीश की मैराथन मीटिंग, लोकसभा चुनाव के लिए दिया ये टास्क h3>
ऐप पर पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू के प्रकोष्ठ अध्यक्षों और प्रदेश प्रवक्ताओं संग बैठक में पार्टी नेताओं को दो टूक कहा, कि मजबूती के साथ हमें लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ना है। इंडिया गठबंधन के घटक दलों से बेहतर समन्वय बनाकर चलना है। 1 अणे मार्ग में शाम सवा चार बजे से करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक को मुख्यमंत्री के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन, पूर्व अध्यक्ष व सरकार के मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव व विजय कुमार चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने जदयू प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश प्रवक्ताओं को सरकार और पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का टास्क दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर काम करें। जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रमों पर अधिक समय दें। प्रवक्ताओं को वरिष्ठ नेताओं के सम्पर्क में रहने तथा पार्टी लाइन पर विभिन्न मुद्दों पर उनसे मार्गदर्शन लेने को कहा। बैठक में 13 में से सभी 10 प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और डॉ. रणवीर नंदन को छोड़कर 12 में से 11 प्रदेश प्रवक्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल सभी नेताओं से उनके प्रकोष्ठों के क्रियाकलाप की जानकारी ली तथा उनका फीडबैक प्राप्त किया। नीतीश कुमार ने प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से कहा कि हर बूथ तक आमलोगों से जनसंपर्क कायम करें। अपने-अपने प्रकोष्ठों की प्रकृति के अनुसार उससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। सरकार ने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है। हम लोगों के काम तथा उपलब्धियों की जानकारी संबंधित लोगों तक पहुंचाइए। प्रकोष्ठ अध्यक्षों को सप्ताह में एक दिन पार्टी ऑफिस में काम करने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री अब संगठन नेताओं से मिलने की अगली कड़ी में सोमवार को जदयू के विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें सभी 243 विधानसभा प्रभारियों को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है। शनिवार की बैठक में राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, मुख्यालय प्रभारी मनीष कुमार, चंदन सिंह, अरुण सिंह, सुनील कुमार मौजूद रहे।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू के प्रकोष्ठ अध्यक्षों और प्रदेश प्रवक्ताओं संग बैठक में पार्टी नेताओं को दो टूक कहा, कि मजबूती के साथ हमें लोकसभा चुनाव की ओर बढ़ना है। इंडिया गठबंधन के घटक दलों से बेहतर समन्वय बनाकर चलना है। 1 अणे मार्ग में शाम सवा चार बजे से करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक को मुख्यमंत्री के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन, पूर्व अध्यक्ष व सरकार के मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव व विजय कुमार चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने जदयू प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश प्रवक्ताओं को सरकार और पार्टी की उपलब्धियों की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का टास्क दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर काम करें। जनसंपर्क और जनसंवाद कार्यक्रमों पर अधिक समय दें। प्रवक्ताओं को वरिष्ठ नेताओं के सम्पर्क में रहने तथा पार्टी लाइन पर विभिन्न मुद्दों पर उनसे मार्गदर्शन लेने को कहा। बैठक में 13 में से सभी 10 प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और डॉ. रणवीर नंदन को छोड़कर 12 में से 11 प्रदेश प्रवक्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल सभी नेताओं से उनके प्रकोष्ठों के क्रियाकलाप की जानकारी ली तथा उनका फीडबैक प्राप्त किया। नीतीश कुमार ने प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से कहा कि हर बूथ तक आमलोगों से जनसंपर्क कायम करें। अपने-अपने प्रकोष्ठों की प्रकृति के अनुसार उससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें। सरकार ने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है। हम लोगों के काम तथा उपलब्धियों की जानकारी संबंधित लोगों तक पहुंचाइए। प्रकोष्ठ अध्यक्षों को सप्ताह में एक दिन पार्टी ऑफिस में काम करने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री अब संगठन नेताओं से मिलने की अगली कड़ी में सोमवार को जदयू के विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें सभी 243 विधानसभा प्रभारियों को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है। शनिवार की बैठक में राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, मुख्यालय प्रभारी मनीष कुमार, चंदन सिंह, अरुण सिंह, सुनील कुमार मौजूद रहे।