Jhansi News: 512 एकड़ पर बसाया जाना है नया शहर, 110 किसान जमीन देने को तैयार | New city established on 512 acres10 farmers ready to give land | Patrika News

44
Jhansi News: 512 एकड़ पर बसाया जाना है नया शहर, 110 किसान जमीन देने को तैयार | New city established on 512 acres10 farmers ready to give land | Patrika News


Jhansi News: 512 एकड़ पर बसाया जाना है नया शहर, 110 किसान जमीन देने को तैयार | New city established on 512 acres10 farmers ready to give land | Patrika News

झांसीPublished: Sep 19, 2023 09:28:10 am

Jhansi News: झांसी विकास प्राधिकरण ने अब जमीन खरीदने की तैयारी कर ली है। नए शहर को जमीन देने के लिए 110 किसान तैयार हो गए हैं। 512 एकड़ में नया शहर बसाने की तैयारी हो रही है। करारी और रूद्र करारी के किसानों से ली जाएगी जमीन।

a5

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Jhansi News: महानगर के पास 3 गांव में बसाए जा रहे नए शहर के लिए झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा अब जमीन खरीदने की प्रक्रिया करने की तैयारी कर ली है। रूंद करारी व करारी के 110 किसानों ने जमीन देने पर सहमति जताई है तो अम्बाबाय में भी जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



Source link