60 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर लगाए जाएगे स्मार्ट मीटर | smart electricity meter in satna | Patrika News

9
60 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर लगाए जाएगे स्मार्ट मीटर | smart electricity meter in satna | Patrika News


60 हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर लगाए जाएगे स्मार्ट मीटर | smart electricity meter in satna | Patrika News

सतनाPublished: Sep 17, 2023 11:57:05 pm

स्मार्ट सिटी में बिजली चोरी रोकने स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू

 smart electricity meter

घरों में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने बिजली कर्मचारी

सतना। स्मार्ट सिटी सतना में अब बिजली कंपनी ने भी अपनी सेवाएं स्मार्ट बनाने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। बिजली कंपनी ने इसकी शुरुआत स्मार्ट विद्युत मीटर से की है। शहर में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने की शुरुआत हो गई है। कार्यपालन अभियंता अमित केवट की मौजूदगी में ठेका एजेंसी ने सिंधीकैंप कालोनी से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया।
शहर में पहले चरण में 60 हजार सिंगल फेज स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सबसे पहले शहर की उन कालोनियों में उपभोक्ताओं के घर में लगे सामान्य मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएगे, जहां पर लाइन लास सबसे अधिक है।



Source link