SA vs AUS 5th ODI: वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रुलाए खून के आंसू, सीरीज जीतकर रचा इतिहास

16
SA vs AUS 5th ODI: वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रुलाए खून के आंसू, सीरीज जीतकर रचा इतिहास


SA vs AUS 5th ODI: वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रुलाए खून के आंसू, सीरीज जीतकर रचा इतिहास

ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले खूंस के आंसू रोने पड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-3 से गंवा दी। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को पांचवें और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 122 रन से रौंदा और एक इतिहास रच डाला। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की पुरुष वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद सर्वाधिक तीसरी बार सीरीज जीतने का कारनामा अंजाम दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ और 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध इस तरह सीरीज जीती। बांग्लादेश (2005 में जिम्बाब्वे के सामने) और ऑस्ट्रेलिया (2019 में इंडिया के खिलाफ) ने एक-एक बार यह कारनामा किया।

ऑस्ट्रेलिया ने जोहानसबर्ग के मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान टेम्बा बावुमा (0) दूसरे ओवर में रन आउट हो गए। ओपनर क्विंटन डिकॉक (39 गेंदों में 27) 12वें और वैन डेर डुसेन (48 गेंदों में 30) 19वें ओवर में पवेलियन लौट गए। पिछले मैच में 174 रन की तूफानी पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 1 गेंदों में 6 रन बनाए और 24वें ओवर में आउट हो गए।

हालांकि, एडेन मार्क्रम (87 गेंदों में 93) ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा। उन्होंने डेविड मिलर (65 गेंदों में 63) पांचवें विकेट के लिए 109 रन की अहम साझेदारी की। मार्क्रम 42वें और मिलर 45वें ओवर में आउट हुए। मिलर ने  मार्को जानसेलन (47) ने साथ छठे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। फेहलुकवायो ने 19 गेंदों में 39 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने तीन और सीन एबॉट ने दो शिकार किए। टीम डेविड, नाथन एलिस और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ खास आगाज नहीं किया। कप्तान मिशेल मार्श (56 गेंदों में 71) और डेविड वॉर्नर (6 गेंदों में 10) ने पहले विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की। मार्को ने चौथे ओवर में वॉर्नर और जोश इंग्लिस (0) को अपने जाल में फंसाया। मार्श ने मार्नस लाबुशेन (63 गेंदों में 44) के संग तीसरे विकेट के लिए 90 रन की पार्टरनशिप की। मिशेल 20वें ओवर मार्को का शिकार बनेस जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला सुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम सात विकेट सिर्फ 69 रन जोड़कर खोए। ऑस्ट्रेलिया की पारी 34.1 ओवर में 194 रन पर सिमटी। ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही 20 का आंकड़ा पार कर सके। एबॉट ने 26 गेंदों में 23 रन बटोरे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को ने पंजा खोला। उन्होंने 8 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए। केशव महाराज ने 9.1 ओवर में 33 रन खर्च कर चार शिकार किए। फेहलुकवायो को एक विकेट मिला।



Source link