मोनू मानेसर की हरसंभव सहायता करेगी विहिप, कहा – आवश्कता पड़ी तो करेंगे आंदोलन | VHP help innocent Monu Manesar in every possible way said will protest if necessary | News 4 Social h3>
VHP Said Monu Manesar Innocent : विश्व हिंदू परिषद ने मोनू मानेसर को निर्दोष और गौभक्त बताते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक के लिए मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया है, जो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा।
आवश्कता पड़ी तो करेंगे आंदोलन
विहिप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अंकाउंट से अपने केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के बयान को शेयर करते हुए कहा, निर्दोष गौभक्त मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ समय पहले ही राजस्थान पुलिस ने निर्दोष माना था, चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक लिए गौभक्त मोनू की गिरफ्तारी हुई है, जो उन्हें बहुत भारी पड़ेगा। विहिप गौभक्त मोनू मानेसर को हर प्रकार से सहायता करेगी और आवश्कता पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।
मोनू मानेसर के पास से एक पिस्तौल और 3 राउंड गोली बरामद – ASP नूंह उषा कुंडू
ASP नूंह उषा कुंडू ने बताया कि, 28 अगस्त को जो ब्रज मंडल यात्रा होने वाली ती उसके संबंध में 26 अगस्त को एक पोस्ट डाली गई थी उस पर संज्ञान लेते हुए जांच हुई। जांच में फेसबुक अकाउंट मोहित मानेसर (मोनू मानेसर) के नाम पर था। साइबर पुलिस और नूंह पुलिस ने मोनू को गिरफ़्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। उसके पास से एक पिस्तौल और 3 राउंड गोली की भी बरामद की गई।
भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के प्लान में बदलाव, इस दिन होगी रिलीज, बनाई नई रणनीति
मोनू मानेसर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसी बीच राजस्थान पुलिस ने कोर्ट से उसकी कस्टडी मांगी, जिसे जज ने मंजूर कर दिया। अब उससे भरतपुर के डीग पुलिस स्टेशन में पूछताछ होगी।
भाजपा का सख्त ऐक्शन, कैलाश मेघवाल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित