कॉलेज शिक्षकों व कर्मियों का वेतन हुआ दोगुना

13
कॉलेज शिक्षकों व कर्मियों का वेतन हुआ दोगुना

कॉलेज शिक्षकों व कर्मियों का वेतन हुआ दोगुना

दरभंगा। लोहिया चरण सिंह कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन एक बार…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाMon, 11 Sep 2023 12:40 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। लोहिया चरण सिंह कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन एक बार फिर से दोगुना कर दिया गया है। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को पहले से मिल रही पेंशन में 25 प्रतिशत की वृद्धि भी की गई है। यह वृद्धि गत एक अगस्त से लागू होगी। लनामि विवि के महात्मा गांधी सदन में शनिवार की देर शाम हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। शासी निकाय के अध्यक्ष सह विधान परिषद सदस्य सुनील चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नए निर्णय के मुताबिक कॉलेज के शिक्षकों को अब प्रति महीना सात की जगह 14 हजार, तृतीय वर्गीय कर्मियों को छह के बदले 12 हजार और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को 5,600 की जगह 11,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसी तरह सेवानिवृत्त कर्मियों की पेंशन में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। अब सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन के रूप में प्रति महीने 3750 रुपये, तृतीय वर्गीय कर्मियों को 2,500 व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को दो हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भुगतान की यह राशि जिले के किसी भी अन्य संबद्ध डिग्री कॉलेज से अधिक है। उन्होंने बताया कि शासी निकाय में यह निर्णय लिया गया है कि सेवानिवृत्ति के दिन संबंधित शिक्षक या कर्मी को विदाई देते समय उन्हें एकमुश्त राशि भी दी जाएगी। शिक्षकों के लिए एक लाख 51 हजार रुपए, तृतीय वर्गीय कर्मियों के लिए 1,25,000 व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के लिए 1,01,000 रुपए की एकमुश्त राशि तय की गई है। सेवानिवृत्ति के समय प्रधानाचार्य को तीन लाख रुपए का चेक देने का निर्णय लिया गया। प्रति महीना पेंशन भी मिलेगी। विधान परिषद सदस्य श्री चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही कॉलेज में तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के रिक्त हुए सृजित पदों पर विज्ञापन प्रकाशित कर विधिवत नियुक्ति की जाएगी। इसमें कॉलेज में पहले से कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के कार्यालयों और पुस्तकालय के ऑटोमेशन के लिए विश्वविद्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर का कोई पद सृजित नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। इसलिए ऑटोमेशन कार्य को पूरा करने के लिए विवि से कंप्यूटर ऑपरेटर के कम से कम पांच पद सृजित करने की की मांग करने का फैसला शासी निकाय में लिया गया है। बैठक में सचिव डॉ. दीप नारायण सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. शिव नारायण यादव, विवि प्रतिनिधि डॉ. अजय कुमार झा व शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. राम नंदन राय भी शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News