सिंगरौली की जब्ती कार्रवाई से खफा चुनाव आयोग | Election Commission upset with the seizure action of Singrauli | Patrika News

8
सिंगरौली की जब्ती कार्रवाई से खफा चुनाव आयोग | Election Commission upset with the seizure action of Singrauli | Patrika News


सिंगरौली की जब्ती कार्रवाई से खफा चुनाव आयोग | Election Commission upset with the seizure action of Singrauli | Patrika News

सतनाPublished: Sep 07, 2023 12:14:54 pm

एसपी सिंगरौली से कहा – आप पर रहेगी हमारी सीधी नजर

singrauli.jpg

सतना। भारत निर्वाचन आयोग की फुल बेंच के सामने मंगलवार को सतना जिले की चुनावी तैयारियों का प्रजेंटेशन जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने दिया। प्रजेंटेशन के बाद जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान दीपावली मेले को लेकर सामने आने वाली चुनौती की जानकारी आयोग को दी गई। साथ ही की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी मौजूद रहे। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि चित्रकूट दीपावली मेले में लाखों की संख्या में बाहरी श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में उस दौरान अगर मतदान दिवस होता है तो श्रद्धालुओं को बाहर करना बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने इस संबंध में किए जाने वाले उपायों की भी जानकारी दी।



Source link