पुरानी गोदाम में छापेमारी, तेल व रिफाइन के नमूने लिए

9
पुरानी गोदाम में छापेमारी, तेल व रिफाइन के नमूने लिए

पुरानी गोदाम में छापेमारी, तेल व रिफाइन के नमूने लिए

Hindi News बिहार गयापुरानी गोदाम में छापेमारी, तेल व रिफाइन के नमूने लिए

पितृपक्ष मेला में आने वाले पिंडदानियों को हर तरह की क्वालिटी वाली सुविधा मिले इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। खाद्य संरक्षा विभाग भी लगातार कार्रवाई…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 04 Sep 2023 07:30 PM

ऐप पर पढ़ें

पितृपक्ष मेला में आने वाले पिंडदानियों को हर तरह की क्वालिटी वाली सुविधा मिले इसे लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। खाद्य संरक्षा विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रही है। सिविल सर्जन के आदेश पर सोमवार को टीम ने मुख्य रूप से थोक किराना मंडी पुरानी गोदाम की सरसों तेल, रिफाइन व पामोलिन की थोक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई। एक मिठाई दुकान में भी कार्रवाई की गई। क्वालिटी की जांच के लिए सभी दुकानों से तेल,रिफाइन व पामोलिन आदि के नमूने लिए गए। लिए गए सभी 14 सेम्पल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि पितृपक्ष मेला-2023 को लेकर कार्रवाई की गई। सबसे पहले मोबाइल पर मिली शिकायत के आधार पर बागेश्वरी गुमटी नियम बागेश्वरी मंदिर के पास मनोज मिष्ठान भंडार में छापेमारी की गई। यहां से रसमलाई और पनीर के नमूने लिए गए। इसके बाद पुरानी गोदाम के सुजीत कुमार की प्रतिष्ठान मे.दुर्गा शंकर ऑयल इंडस्ट्री में कार्रवाई की गई। केपी रोड स्थित प्रतिष्ठान से रिफाइन व राइस ब्रांड तेल के सेम्पल लिए गए। कठोकर तालाब के राहुल कुमार के अन्नपूर्णा ट्रेडिंग से रिफाइन पामोलिन, सरसों तेल व रिफाइन राइस ब्रांड तेल के नमूने लिए गए। मीरसफायत रोड स्थित राम बाबू की दुकान सुभद्रा ट्रेडिंग से सरसों तेल, रिफाइन,सोयाबीन तेल व रिफाइन राइस ब्रांड तेल के सेम्पल संग्रह किए। इसी तरह पुरानी गोदाम के ही प्रो.रिंकी जैन की प्रतिष्ठान चंद्र प्रभु टेडर्स नामक प्रतिष्ठान में कार्रवाई कर रिफाइन सोयाबीन तेल व सरसों तेल के नमूने लिए गए। सभी दुकानों से कुल 14 तरह के नमूने जांच के लिए उठाए गए। सभी नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को पैकिंग डेट, बेस्ट बिफोर और बैच नंबर देखकर सामान खरीदने या बेचने का निर्देश दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News