Kanpur News Today Live: भाजपा नेता ने लगाया पुलिस पर अभद्रता का आरोप, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना

14
Kanpur News Today Live: भाजपा नेता ने लगाया पुलिस पर अभद्रता का आरोप, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना

Kanpur News Today Live: भाजपा नेता ने लगाया पुलिस पर अभद्रता का आरोप, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना

कानपुर: कानपुर (Kanpur News Today) में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि उनके साथ थाने में अभद्रता हुई है। पुलिस कर्मियों की बदसलूकी के विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने रेल बाजार थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद जमकर हंगामा किया। एसीपी कैंट मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। एसीपी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को शांत कराया और कार्रवाई का अश्वासन दिया है।

रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक तिवारी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष हैं। बीते शनिवार को अभिषेक तिवारी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की थी। वह शिकायत लेकर रेल बाजार थाने गए थे। अभिषेक तिवारी का आरोप है कि थाने में उनके साथ अभद्रता और बदसलूकी की गई। इस घटना की जानकारी जब कार्यकताओं को हुई तो सभी ने इकठ्ठा होकर थाने का घेराव कर दिया।

undefined

वहीं एसीपी ब्रजनारायण ने बताया कि अभिषेक तिवारी मारपीट से संबधित शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने अपनी कंप्लेन वापस लेली थी। इसके बाद आज अभिषेक तिवारी दूसरा प्रार्थना पत्र लेकर आए थे। वह इस प्रार्थना पत्र पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने की बात कह रहे थे। इसलिए लोग इकठ्ठा हुए थे। उनसे प्रार्थना पत्र लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

नौबस्ता थानाक्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर शव हंसपुरम बंबा किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। रविवार को राहगीरों ने झाड़ियों में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक शुक्रवार शाम से लापता था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने नौबस्ता थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। हत्या की सूचना पर एडीसीपी साउथ समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए।

रिटायर्ड जलकल कर्मी ने की खुदकुशी

योगंद्र विहार निवासी 65 साल के दरबारी लाल ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे प्रशांत ने बताया कि वह जलकल विभाग से चतुर्थ श्रेणी से रिटायर थे। शनिवार सुबह वह खाड़ेपुर स्थित निर्माणाधीन प्लॉट को देखने के लिये गए थे लेकिन देर शाम तक नहीं लौटे। कई बार फोन मिलाया लेकिन वह भी नहीं उठा। देर रात परिजन ढ़ूंढ़ते हुए उन्हें प्लॉट पहुंचे जहां उनका शव फंदे से लटक रहा था। हनुमत विहार पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News