विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ 9 साल बाद फिर इस तरह टूटा दिल, श्रीलंका में बल्ले पर लग जाती ‘जंग’

2
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ 9 साल बाद फिर इस तरह टूटा दिल, श्रीलंका में बल्ले पर लग जाती ‘जंग’


विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ 9 साल बाद फिर इस तरह टूटा दिल, श्रीलंका में बल्ले पर लग जाती ‘जंग’

ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का शनिवार को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला खामोश रहा। कोहली ने श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में 7 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 4 रन बनाए। उन्हें पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया। शाहीन ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहरी को बोल्ड किया। कोहली चौथे स्टंप के करीब आई लेंथ गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौटे। 

बता दें कि कोहली वनडे एशिया कप में अपनी आखिरी दो पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। वह जब अंतिम बार 9 साल पहले वनडे एशिया कप में सिंगल डिजिटी स्कोर पर आउट हुए तब भी सामने पाकिस्तान टीम थी। कोहली ने साल 2014 में पाकिस्तान के विरुद्ध 11 गेंदों में 5 रन बनाए थे। उन्हें तब उमर गुल ने मीरपुर के मैदान पर पवेलियन की राह दिखाई थी। कोहली इन दो पारियों के अलावा एशिया कप (9 पारियों) में कभी भी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट नहीं हुए।

गौरतलब है कि 2016 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट जबकि 2018 में वनडे फॉर्मेट में किया गया। कोगली ने 2018 एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था। उन्हें तब आराम दिया गया था। रोहित की कप्तानी में उतरी टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया था।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का लाइव स्कोर और हिंदी कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विराट कोहली अब तक कई देशों में अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ चुके हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि कोहली के बल्ले पर श्रीलंका में थोड़ी जंग लग जाती है। दरअसल, कोहली का सबसे कम वनडे बल्लेबाजी औसत श्रीलंका की सरजमीं पर है। उनका यहां बैटिंग एवरेज 45.15 का है। वहीं, कोहला न्यूजीलैंड में औसत 49.66 का है। कोहली का सर्वाधिक वनडे बैटिंग औसत दक्षिण अफ्रीका (76.38) की धरती पर है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश (73.13) है।

कोहली का अलग-अलग देशों में वनडे बल्लेबाजी औसत…

76.38 – दक्षिण अफ्रीका

73.13 – बांग्लादेश

60.83 – जिम्बाब्वे

58.92 – वेस्ट इंडीज

57.94 – भारत

51.88 – इंग्लैंड

51.03 – ऑस्ट्रेलिया

49.66 – न्यूजीलैंड

45.15 – श्रीलंका

पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित सर्मा ने 22 गेंदों में 11 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने गेंदों में 14 रन जुटाए। शुभमन गिल ने 32 गेंदों में 10 रन जोड़े। भारत ने महड 66 के कुल स्कोर पर चार विकेट खो दिए।

 



Source link