भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित सेना से टकराएंगे ये 11 खिलाड़ी

7
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित सेना से टकराएंगे ये 11 खिलाड़ी


भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, रोहित सेना से टकराएंगे ये 11 खिलाड़ी

पाल्लेकल: एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही इसकी घोषणा कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर भारत के खिलाफ टीम के प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी। भारत के साथ मैच में वही 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे जो नेपाल के खिलाफ मिली जीत का हिस्सा थे।

एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल से टकराई थी। इस मैच में पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने बेहतरीन शतक जमाया था। वहीं गेंदबाजी में शादाब खान ने कमाल किया था। यही कारण है कि पाकिस्तान ने इस मैच में 238 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 342 रन बनाए थे।
लक्ष्य का बचाव करने उतरी पाकिस्तानी के लिए शादाब खान के अलावा पेस बैटरी हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने भी दमदार खेल दिखाया था और नेपाल की टीम सिर्फ 104 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी। ऐसे में पाकिस्तानी टीम ने अब भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।

क्या आखिरी मौके पर बदल सकता टीम?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बेशक एक दिन पहले अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है कि लेकिन नियम के मुताबिक वह टॉस के समय में इसमें बदलाव भी कर सकती है। नेपाल के खिलाफ मुकाबले के बाद पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों का कहना था कि भारत के खिलाफ बड़े में मैच में बाबर आजम को बदलाव करनी चाहिए, लेकिन अब ऐसा होने की संभावना कम ही दिख रही है।

नेपाल के खिलाफ फखर और इमाम रहे थे फेल

नेपाल जैसी कमजोर टीम के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां और इमाम उल हक पूरी तरह से फेल हो गए थे। ऐसे में माना जा रहा है था कि टीम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं लेकिन बाबर आजम ने उन पर भरोसा जताया है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम यही उम्मीद करेगी कि वह भारत के खिलाफ में एक मजबूत शुरुआत दिलाए।

पाकिस्तान का प्लेइंग XI: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज,नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

Asia cup: हारिस रऊफ से मिलने पर विराट का रिएक्शन तो देखिए, पाकिस्तानी बॉलर के कलेजे पर तो सांप लोट गया होगा
Asia cup 2023: दो साल से एक ही गलती दोहरा रहे हैं अब और नहीं, रोहित का दिखेगा नया अंदाज, पाकिस्तान हो जाओ सावधान
IND vs PAK: शाहीन अफरीदी के शुरुआती तीन ओवरों में रहो सावधान, रोहित शर्मा को मिला पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले गुरुज्ञान



Source link