Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में 28 पार्टियां लेंगी हिस्सा, उद्धव बोले-विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे

11
Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में 28 पार्टियां लेंगी हिस्सा, उद्धव बोले-विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे

Opposition Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में 28 पार्टियां लेंगी हिस्सा, उद्धव बोले-विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे

मुंबई: मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में कुल 28 पार्टियां भाग लेंगी। I.N.D.I.A गठबंधन की बेंगलुरू बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया था। I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें शिवसेना (UBT) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और केंद्र सरकार ने बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की दो बैठकों के बाद ही रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी हो गई है। तो वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया कि ऐसी कोई कोशिश नहीं करेंगे जिससे गठबंधन पर आंच आए। उन्होंने कहा कि अकाली दल और औवेसी को साथ लेने की कोई चर्चा नहीं है। शरद पवार ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तटस्थ रहने के सवाल पर कहा कि मायावती जी की भूमिका किसके साथ जाने की है ये अब तक स्पष्ट नहीं है। वो बीजेपी से भी संवाद कर सकती हैं ऐसा हमे लगता है। जब उनकी भूमिका स्पष्ट होगी तब इस पर विचार किया जाएगा।

I.N.D.I.A गठबंधन से महाविकास अघाड़ी की मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस।

‘पूरी सरकार गैस पर है’
ठाकरे ने कहा कि केंद्र की पूरी सरकार गैस पर है। उन्होंने कहा कि हम देशहित में आजादी बचाने और तानाशाही के खिलाफ एक हुए हैं। ठाकरे ने कहा कि हमारे लिए विकास के साथ आजादी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विकास तो अंग्रेज भी कर रहे थे। इससे पहले कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने I.N.D.I.A अलांयस को विकास आधारित एक गठबंधन बताया। शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि I.N.D.I.A की तीसरी बैठक से उन्हें उम्मीद है कि देश के बेहतर विकल्प मिलने जा रहा है।

किसने क्या कहा?
I.N.D.I.A की तीसरी बैठक से पहले महाविकास अघाड़ी में शामिल एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (UBT) के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी और कहा कि दलों की संख्या बढ़ी है। जैसे-जैसे इंडिया गठबंधन आगे बढ़ेगी। चीजें बदलती जाएंगी। I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक कौन होगा? इस सवाल का जवाब किसी नेता ने नहीं दिया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि दो दिन फिर से प्रेस कांफ्रेंस होगी। उसमें सभी सवालों के जवाब सामने आ जाएंगे।

जैसे हम पर हमारी बहनों को रक्षा की जिम्मेदारी है वैसे ही अपने देश की रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। आज रक्षाबंधन ये खास अवसर है। 2019 में सभी विपक्षियों को कुल 23 करोड़ वोट मिले जबकि बीजेपी को 22 करोड़ वोट मिले।

अशोक चव्हाण, पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता

28 दलों के 63 प्रतिनिधि का सम्मेलन कल से शुरू होगा। मुझे विश्वास है कि इससे एक देश की जनता के लिए एक अल्टरनेटिव प्लेटफॉर्म तैयार होगा जो मजबूत भी होगा।

शरद पवारा, एनसीपी सुप्रीमो

जैसे जैसे इंडिया की मीटिंग आगे होगी शायद एक वक्त ऐसा आएगा जब सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। 9 साल बाद ही बहनों की याद क्यूं आई, इससे पहले भी तो रक्षा बंधन नहीं आए क्या। लेकिन ये जनता है सब कुछ जानती है।

उद्धव ठाकरे, प्रमुख शिवसेना (UBT)

अकाली और औवेसी पर चर्चा नहीं: पवार
एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में अकाली दल और ओवैसी इनको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। अकाली दल की अगर भावना हो तो हम साथ जा सकते हैं लेकिन वो इतना आसान नहीं। जिससे हमारे डिफरेंसेज बढ़ेंगे ऐसा कोई काम हम नहीं करेंगे। हालांकि शरद पवार ने असम की मुस्लिम लीग पार्टी के I.N.D.I.A गठबंधन में आने पर कहा कि हमारी चर्चा जारी है। जल्द फैसला होगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News