I.N.D.I.A. की मीटिंग से मायावती को बीजेपी का करीबी बता शरद पवार ने बताया क्या कर सकती हैं बहन जी h3>
मुंबई: लोकसभा चुनावों में बीजेपी को रोकने के लिए बने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A गठबंधन की दो दिवसीय तीसरी बैठक कल से मुंबई में होगी। गठबंधन की बैठक से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती को बीजेपी का करीबी बता दिया है। एक सवाल के जवाब में शरद पवार ने यह जवाब दिया। रक्षाबंधन के दिन ही बीएसपी सुप्रीमो मायवती ने एक के बाद एक चार ट्वीट करके लिखा था कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियाँ हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज़। मायावती ने I.N.D.I.A गठबंधन के साथ एनडीए में शामिल होने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
पवार बोले, बीजेपी की करीबी?
मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इसमें एक सवाल के जवाब में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से जब पूछा गया कि कि उत्तर प्रदेश की प्रमुख पार्टी बीएसपी ने I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है तो शरद पवार ने कहा कि मायावती जी की भूमिका किसके साथ जाने की है ये अब तक स्पष्ट नहीं है। वो बीजेपी से भी संवाद कर सकती हैं ऐसा हमे लगता है। जब उनकी भूमिका स्पष्ट होगी तब इस पर विचार किया जाएगा। सवाल का उत्तर देते हुए पवार ने बीएसपी को बीजेपी का करीबी बता दिया।
यूपी में बीएसपी है अकेले
केंद्र की सत्ता के लिए सबसे अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी एक ऐसा दल है जो किसी गठबंधन में नहीं है। यूपी में सपा, कांग्रेस, रालोद, अपना दल कमेरावादी I.N.D.I.A गठबंधन में हैं तो वहीं सुभासपा, निषाद पार्टी और अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। शुरुआत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीएसपी में संपर्क में होने की चर्चा सामने आई थी। इसमें कहा गया था कि बीएसपी को I.N.D.I.A गठबंधन में लाने के लिए नीतीश कुमार ने मायावती से बात की है। बीएसपी उत्तर प्रदेश की बीजेपी और एसपी के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। बीएसपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 19.3 फीसदी वोट मिले थे, जब कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी को 12.88 फीसदी वोट मिले थे।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
पवार बोले, बीजेपी की करीबी?
मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक से पहले मुंबई में महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इसमें एक सवाल के जवाब में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से जब पूछा गया कि कि उत्तर प्रदेश की प्रमुख पार्टी बीएसपी ने I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है तो शरद पवार ने कहा कि मायावती जी की भूमिका किसके साथ जाने की है ये अब तक स्पष्ट नहीं है। वो बीजेपी से भी संवाद कर सकती हैं ऐसा हमे लगता है। जब उनकी भूमिका स्पष्ट होगी तब इस पर विचार किया जाएगा। सवाल का उत्तर देते हुए पवार ने बीएसपी को बीजेपी का करीबी बता दिया।
यूपी में बीएसपी है अकेले
केंद्र की सत्ता के लिए सबसे अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी एक ऐसा दल है जो किसी गठबंधन में नहीं है। यूपी में सपा, कांग्रेस, रालोद, अपना दल कमेरावादी I.N.D.I.A गठबंधन में हैं तो वहीं सुभासपा, निषाद पार्टी और अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। शुरुआत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीएसपी में संपर्क में होने की चर्चा सामने आई थी। इसमें कहा गया था कि बीएसपी को I.N.D.I.A गठबंधन में लाने के लिए नीतीश कुमार ने मायावती से बात की है। बीएसपी उत्तर प्रदेश की बीजेपी और एसपी के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। बीएसपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में 19.3 फीसदी वोट मिले थे, जब कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी को 12.88 फीसदी वोट मिले थे।
News