Rameshwar dudi : एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर से गुड़गांव शिफ्ट किया रामेश्वर डूडी को, अब मेदांता अस्पताल में भर्ती h3>
Rajasthan News जयपुर : कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की हालत में 48 घंटे बाद भी कोई सुधार नहीं आया है। मंगलवार 29 अगस्त की सुबह उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर से गुड़गांव शिफ्ट किया गया। सवाई मानसिंह अस्पताल के बजाय अब गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चलेगा। रविवार दोपहर को एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया था लेकिन ऑपरेशन के 43 घंटे बाद भी डूडी को होश नहीं आया। पिछले दो दिन से वे वेंटिलेटर पर ही हैं। डॉक्टरों और परिजनों से चर्चा के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
जोधपुर से जयपुर पहुंचते ही एसएमएस अस्पताल पहुंचे गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर गए हुए थे। सोमवार शाम को जोधपुर से जयपुर लौटते ही सीएम गहलोत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से डूडी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि डूडी की हालत गंभीर बनी हुई है। ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन और पल्स सब नियंत्रण में हैं। शरीर के अन्य सभी अंग नॉर्मल हैं लेकिन ऑपरेशन के बाद भी उन्हें होश नहीं आना चिंताजनक है। बाद में गहलोत ने परिजनों से भी चर्चा की। डॉक्टरों और परिजनों की सहमति के बाद डूडी को मेंदाता शिफ्ट करने का फैसला किया गया।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया एयरपोर्ट
सवाई मानसिंह अस्पताल से जयपुर एयरपोर्ट तक जाने के दौरान ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस पहुंचने का सिग्नल मिलते ही सवाई मानसिंह अस्पताल से एयरपोर्ट जाने के लिए जवाहर लाल नेहरू मार्ग के जरिए सीधे एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया गया। इस दौरान डॉक्टरों की एक टीम भी डूडी के साथ भेजी गई।
रविवार को अचानक आया अटैक
रविवार 27 अगस्त की सुबह अचानक डूडी के ब्रेन हेमरेज हो गया और वे अचेत होकर गिर पड़े। परिवार जन उन्हें मानसरोवर के निजी अस्पताल में ले गए। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मानसरोवर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। दोपहर को ग्रीन कोरिडोर बनाकर उन्हें मानसरोवर से एसएमएस अस्पताल लाया गया जहां उन्हें ऑपरेट किया गया। सोमवार को डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, बीजेपी नेता सतीश पूनिया, भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गोदारा सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
जोधपुर से जयपुर पहुंचते ही एसएमएस अस्पताल पहुंचे गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर गए हुए थे। सोमवार शाम को जोधपुर से जयपुर लौटते ही सीएम गहलोत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से डूडी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि डूडी की हालत गंभीर बनी हुई है। ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन और पल्स सब नियंत्रण में हैं। शरीर के अन्य सभी अंग नॉर्मल हैं लेकिन ऑपरेशन के बाद भी उन्हें होश नहीं आना चिंताजनक है। बाद में गहलोत ने परिजनों से भी चर्चा की। डॉक्टरों और परिजनों की सहमति के बाद डूडी को मेंदाता शिफ्ट करने का फैसला किया गया।ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचाया एयरपोर्ट
सवाई मानसिंह अस्पताल से जयपुर एयरपोर्ट तक जाने के दौरान ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस पहुंचने का सिग्नल मिलते ही सवाई मानसिंह अस्पताल से एयरपोर्ट जाने के लिए जवाहर लाल नेहरू मार्ग के जरिए सीधे एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया गया। इस दौरान डॉक्टरों की एक टीम भी डूडी के साथ भेजी गई।
रविवार को अचानक आया अटैक
रविवार 27 अगस्त की सुबह अचानक डूडी के ब्रेन हेमरेज हो गया और वे अचेत होकर गिर पड़े। परिवार जन उन्हें मानसरोवर के निजी अस्पताल में ले गए। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए मानसरोवर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। दोपहर को ग्रीन कोरिडोर बनाकर उन्हें मानसरोवर से एसएमएस अस्पताल लाया गया जहां उन्हें ऑपरेट किया गया। सोमवार को डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, बीजेपी नेता सतीश पूनिया, भूमि विकास बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गोदारा सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़