World Cup 2023: बटलर ने ब्रूक को दिया दिलासा लेकिन मोर्गन ने तोड़ा दिल, बोले- मैं फिट नहीं कर सकता

4
World Cup 2023: बटलर ने ब्रूक को दिया दिलासा लेकिन मोर्गन ने तोड़ा दिल, बोले- मैं फिट नहीं कर सकता


World Cup 2023: बटलर ने ब्रूक को दिया दिलासा लेकिन मोर्गन ने तोड़ा दिल, बोले- मैं फिट नहीं कर सकता

ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए शुरुआती स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। बेन स्टोक्स की वापसी से ब्रूक का पत्ता काटा है। बता दें कि स्टोक्स वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न ले चुके हैं और आगामी वर्ल्ड कप में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर और इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट चाहता था कि स्टोक्स खिताबी डिफेंड करने में मदद करें। स्टोक्स ने साल 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी कमान इयोन मोर्गन के हाथों में थी।

ब्रूक के शुरुआती स्क्वॉड से बाहर होने पर कई फैंस, एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों ने हैरानी जताई थी। वहीं, बटलर ने हाल ही में 24 वर्षी ब्रूक को दिलासा दिया था कि उनके लिए वर्ल्ड कप के दरवाज पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं क्योंकि अंतिम स्क्वॉड का ऐलान होने में अभी वक्त है और कुछ भी हो सकता है। हालांकि, विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व दिग्गज मोर्गन ने ऐसी बात कही है, जिससे ब्रूक का दिल टूट सकता है। मोर्गन का मानना है कि ब्रूक के लिए अब वर्ल्ड कप टीम के दरवाजे शायद नहीं खुलेंगे।

मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि अच्छी टीमों में जिनमें बहुत टैलेंट है और मुख्य रूप से बहुत सफलता हासिल है, कई बार अच्छे खिलाड़ी जगह पाने से चूक जाते हैं। जब मैं चुने गए स्क्वॉड को देखता हूं तो मुझे हैरी ब्रुक उस टीम में जगह बनाते हुए नजर नहीं आते। दरअसल, बेन स्टोक्स की वापसी से मध्यक्रम में एक और प्लेयर शामिल हो गया है। उनकी बॉलिंग के बगैर अगर शीर्ष क्रम में कोई नीचे जाता है तो आपको सही रिप्लेसमेंट के रूप में एक शीर्ष क्रम के खिलाड़ी की जरूरत है।

जोस बटलर ने उस राज से उठाया पर्दा, जिसकी वजह से बेन स्टोक्स ने लिया वनडे रिटायरमेंट वापस

इसके अलावा, मॉर्गन ने बॉलिंग अटैक अहमियत पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि कैसे एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत एक अतिरिक्त बल्लेबाज द्वारा पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा, “आपको दो सीमर और एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत है, जिसके लिए उनके पास कवर है लेकिन उसके बीच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज, मैं हैरी ब्रुक को फिट नहीं कर सकता।”

गौरतलब है कि बटलर ने कहा था, ”अभी खिलाड़ियों के विमान में चढ़ने में बहुत समय है तो हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। हम सभी जानते हैं कि हैरी एक बेहतरीन खिलाड़ी है और हमने हाल में देखा कि वह क्या कर सकता है। ऐसा नहीं है कि यह कोई हैरानी की बात है। हम जानते हैं कि वह कितना दमदार खिलाड़ी है। फिलहाल, वह दुर्भाग्यशाली रहा कि टीम में जगह नहीं मिली। बेन स्टोक्स की वापसी और एक बल्लेबाज के रूप में उनके उपलब्ध होन से चीजें थोड़ी बदल गईं। बेन फैंटास्टिक प्लेयर हैं। ऐसे में सेलेक्शन को लेकर यह वाकई मुश्किल फैसला है।”



Source link